Noida News: नोएडा के सेक्टर-117 में बुधवार को एक आवारा कुत्ते ने आतंक मचा दिया. सुबह से ही वह आक्रामक अवस्था में घूम रहा था और राह चलते लोगों व अन्य कुत्तों पर झपट रहा था. दोपहर तक स्थिति भयावह हो गई जब पार्क में खेल रहे तीन बच्चों पर उसने हमला कर दिया और उन्हें काट लिया. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
पार्क में खेल रहे थे बच्चे
गांव सोहरखा से कुछ बच्चे सेक्टर-117 के पार्क में खेलने आए थे. इसी दौरान अचानक आक्रामक कुत्ते ने तीनों पर हमला कर दिया. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद गार्ड दौड़ा और किसी तरह उन्हें बचाया. घायल बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
2 दिनों से घूम रहा था
सेक्टर के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कोसिंदर यादव ने बताया कि कुत्ता पिछले दो दिनों से क्षेत्र में दिखाई दे रहा था और बुधवार को उसने कई लोगों पर झपटने की कोशिश की. सीसीटीवी कैमरों में भी उसकी हरकतें कैद हुई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही नोएडा प्राधिकरण की टीम को बुलाया गया. हालांकि जब तक टीम मौके पर पहुंची, तब तक गार्ड ने कुत्ते को गेट के बाहर निकाल दिया था. इसके बाद कुत्ता दोबारा नहीं मिला.
लगातार बढ़ रहा आतंक
निवासियों का कहना है कि आवारा कुत्तों का आतंक पिछले कुछ हफ्तों से बढ़ गया है. लोगों में इतना डर है कि शाम के समय बच्चे पार्क में खेलने नहीं जा रहे हैं. आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कोसिंदर यादव ने मांग की है कि प्राधिकरण क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नियमित अभियान चलाए और संक्रमित कुत्तों की जांच की जाए, ताकि किसी बड़े हादसे को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, पति की मौत, पत्नी-बेटी गंभीर


 
 










