---विज्ञापन---

प्रदेश

Noida News: नोएडा में डिफेंडर ने 5 गाड़ियों को उड़ाया, तेज रफ्तार का दिखा कहर

Noida News: नोएडा शहर की सड़कों पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. लगभग डेढ़ करोड़ रुपये कीमत वाली डिफेंडर कार ने अनियंत्रित होकर चार कार और एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा नोएडा के सेक्टर-129 स्थित गुलशन मॉल के पास देर बुधवार रात हुआ.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 9, 2025 13:41

Noida News: नोएडा शहर की सड़कों पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. लगभग डेढ़ करोड़ रुपये कीमत वाली डिफेंडर कार ने अनियंत्रित होकर चार कार और एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा नोएडा के सेक्टर-129 स्थित गुलशन मॉल के पास देर बुधवार रात हुआ. गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. पुलिस ने कार चालक को मौके से हिरासत में ले लिया है.

तेज रफ्तार में था हाई-एंड लक्जरी वाहन

डिफेंडर कार को नोएडा सेक्टर-100 निवासी सुनीत चला रहा था. गुलशन तिराहे के पास वह जैसे ही कट लेने लगा, कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि डिजायर में सवार लोगों को हल्की चोट आई और कार क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद डिफेंडर कार रुकी नहीं, बल्कि 3 अन्य कारों और एक बाइक को भी पीछे से टक्कर मार दी. आसपास मौजूद लोग तुरंत बचाव के लिए आगे आए और पुलिस को सूचना दी गई.

---विज्ञापन---

बाइक और कार सवारों को हल्की चोट

इस हादसे में बाइक सवार और डिजायर चालक को मामूली चोट आई, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने तुरंत क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटाया और यातायात सामान्य कराया।

डिफेंडर चालक हिरासत में, वाहन सीज

पुलिस ने हादसे के बाद डिफेंडर कार चालक सुनीत को हिरासत में ले लिया है. वाहन को कस्टडी में लेकर थाने भेजा गया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या चालक नशे की हालत में था. उसका मेडिकल कराया जा रहा है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: नोएडा में अब एक ही छत के नीचे मिलेंगी हर ब्रांड की गाड़ियां, पहला ऑटोमोबाइल शोरूम क्लस्टर होगा शुरू

First published on: Oct 09, 2025 01:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.