Noida News: थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने 44 लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी के मामले में एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने झूठे कस्टमर केयर नंबर के जरिए एक व्यक्ति के मोबाइल फोन और बैंक खाते तक पहुंच बनाकर बड़ी रकम अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी थी.
फर्जी कस्टमर केयर नंबर से बुना जाल
नोएडा के सेक्टर 141 निवासी पीड़ित ने इसी साल 28 अगस्त को फ्लिपकार्ट कस्टमर सर्विस से संपर्क करने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया. कॉल करने पर सामने वाले व्यक्ति ने एक संदिग्ध लिंक भेजा. लिंक पर क्लिक करने के बाद पीड़ित का मोबाइल फोन हैक हो गया. उसके खाते से 44 लाख से अधिक की ठगी कर ली गई.
ये भी पढ़ें: YEIDA सिटी में इंडस्ट्री के प्लाॅटों की होगी ई-नीलामी, जानें कितने लोगों ने खेली लाॅटरी
बरेली से पकड़ा गया आरोपी
अब इस मामले में नोएडा पुलिस ने बुधवार को आरोपी मोहम्मद आकिल को इज्जतनगर, बरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने अपना बैंक खाता एक साथी को उपलब्ध कराया था, जिसके बदले उसे खाते में ट्रांसफर की गई ठगी की रकम का 10 प्रतिशत कमीशन मिलता था.
खाते में मिली मोटी रकम
चेक करने पर आरोपी से जुड़े बैंक खाते के खिलाफ विभिन्न राज्यों से कुल 9 शिकायतें दर्ज पाई गई है. आरोपी के बैंक खाते में ठगी से संबंधित 97,173 की रकम मिली है. यह रकम पुलिस ने फ्रीज करा दी है.
किराये पर दिए जाते थे बैंक खाते
पूछताछ में आरोपी ने यह भी कबूल किया कि वह नियमित रूप से अपने बैंक खाते किराये पर अन्य अपराधियों को देता था. इन खातों का इस्तेमाल धोखाधड़ी की रकम को रिसीव करने में किया जाता था. जल्द ही गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Noida Child Death: ब्लाइंड स्पॉट पर बेहोश हुई थी छात्रा, मौत के रहस्य में सामने आई लापरवाही










