Noida News: शहर में बढ़ती बिजली मांग को देखते हुए उपभोक्ताओं को बिना कटौती के बिजली सप्लाई होगी. बिजली निगम ने 33-11 केवी के 19 नए बिजली उपकेंद्र बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसके लिए नोएडा प्राधिकरण से जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लोकेश एम ने संबंधित अधिकारियों को भूमि चिह्नित करने और विद्युत विभाग को जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
स्काडा योजना के तहत मजबूत होगी बिजली व्यवस्था
शहर में स्काडा योजना के तहत बिजली व्यवस्था को आधुनिक और सुचारू बनाया जाएगा. विद्युत निगम ने हाल ही में सर्वे कर शहर के अलग-अलग सेक्टरों में बिजली लोड और नेटवर्क क्षमता का अध्ययन किया था. इसके आधार पर 19 नए उपकेंद्रों की जरूरत सामने आई. इन उपकेंद्रों के निर्माण से करीब 5 लाख उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई होगी.
बढ़ती मांग के मद्देनजर उठाया गया कदम
नोएडा में हर साल बिजली की मांग में 10 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की जा रही है. सर्दियों के मौसम में शहर की न्यूनतम मांग 150 मेगावाट तक रहती है, जबकि गर्मियों में यह 3,000 मेगावाट तक पहुंच जाती है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बिजली राजस्व नोएडा शहर से ही प्राप्त होता है.
जमीन चिह्नित करने के निर्देश जारी
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि विद्युत निगम ने नए बिजली उपकेंद्रों के लिए जमीन उपलब्ध कराने का पत्र भेजा है. संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि भूमि जल्द चिह्नित कर निगम को सौंपी जाए.
ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा के 43 बिल्डरों के लिए आज आखिरी मौका, नहीं जमा किया बकाया तो छिन जाएगा राहत पैकेज


 
 









