Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार तड़के सेक्टर-45 स्थित एक पॉश सोसायटी की इमारत की 12वीं मंजिल पर फ्लैट में आग लग गई। फ्लैट में आग लगती देख अन्य फ्लैटों में रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बमुश्किल आग पर काबू पाया। अधिकारियों और सोसायटी के लोगों ने बताया कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन फ्लैट में रखे सामान में काफी नुकसान हुआ है।
@CeoNoida @CMOfficeUP @ChiefSecyUP Major fire in NRI Residency Sector 45 Noida early morning 31st July. Pls ask the Fire Department to investigate if there is fire NOC with the builder? Why has it not been shared with Residents and AoA. If not there then are our lifes so cheap. pic.twitter.com/LSZVXnPWWG
---विज्ञापन---— NRI Residency AoA Sec 45 Noida (@Sec45NRI) July 31, 2022
सुबह साढ़े पांच बजे दिखी फ्लैट में आग
हादसा सुबह तड़के साढ़े पांच बजे हुआ। नोएडा के सेक्टर-45 में एनआरआई सोसायटी है। काफी पॉश सोसायटी है। यहां गार्ड ने एक टावर की 12वीं मंजिल पर बने फ्लैट से आग की लपटों को निकलते हुए देखा। उसके होश उड़ गए। उसने सभी लोगों को मामले की जानकारी दी। देखते ही देखते पूरी सोसायटी में हड़कंप मच गया। किसी ने अपने मोबाइल फोन से फ्लैट में लगी आग की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
फायर एनओसी नहीं होने की चर्चा
जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने तत्काल दमकल विभाग को मामले की सूचना दी। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस दौरान सोसायटी में भगदड़ की स्थिति रही। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक इस सोसायटी के पास फायर एनओसी नहीं थी। दमकल विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुट गई हैं। सूत्रों के मुताबिक मामले में कार्रवाई की जी सकती है। वहीं स्थानीय लोगों ने इस अग्निकांड का वीडियो बना कर ट्विटर पर सीईओ नोएडा, सीएम योगी और यूपी मुख्य सचिव को टैग करते हुए ट्वीट किया है।