Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-70 स्थित होटल के कमरा नंबर -120 में फंदे पर लटके मिले युवती के शव के मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई की है। पुलिस ने युवती के परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रेप और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस युवती, उसके सहकर्मी अर्जुन दुग्गल और आकाश के बीच ‘ट्राई एंगल’ की जांच कर रही है। वहीं नोएडा पुलिस की दो महिला आईपीएस अधिकारी इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस ने मुकदमे में नामजद एक आरोपित को हिरासत में भी लिया है।
दोस्त समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा
जानकारी के मुताबिक नोएडा के थाना फेज-3 क्षेत्र में सेक्टर-70 स्थित एक होटल में युवती रुकी थी। बुधवार को होटल के कमरा नंबर- 120 में उसका शव पंखे पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था। सूचना पर परिवार वाले और पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं परिवार वालों ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्द कराया है। आपको बता दें कि मुकदमे में युवती के साथ काम करने वाला उसका दोस्त और एक कथित तौर पर सिपाही भी नामजद है।
मैनेजर ने किया था पुलिस को फोन
नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को होटल के मैनेजर संदीप सिंह ने सूचना दी थी। कहा था कि होटल में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। वहीं होटल संचालक ने बताया कि उन्होंने युवती के परिवार वालों को बुलाकर उनके सामने कमरे का दरवाजा तोड़ा था। कमरे के अंदर युवती का शव फंदे से लटका था।
दोस्त को भेजा था वीडियो और ऑडियो, कहा-बचा लो
पुलिस को छानबीन में पता चला है कि युवती ने खुद ही होटल में ऑनलाइन कमरा बुक किया था। युवती नोएडा की एक एमएनसी कंपनी में काम करती थी, जहां उसके साथ काम करने वाले अर्जुन दुग्गल से उसकी गहरी दोस्ती थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों की दोस्ती में खटास आ गई थी। पुलिस ने अर्जुन से पूछताछ की है। साथ ही अपनी मौत से पहले युवती ने अर्जुन दुग्गल को वीडियो और ऑडियो भी भेजा था, जिसमें उसने आकाश द्वारा उसे फंसाने का आरोप लगाय था। उसने खुद को बचाने के लिए भी कहा था। जांच में पता चला है कि आकाश युवती और अर्जुन का कॉमन दोस्त है। तीनों अक्सर मिला करते थे। आकाश नाम के युवक को नोएडा में ही तैनात सिपाही बताया जा रहा है।
मुख्य आरोपी फरार, पुलिस जुटी तलाश में
पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है। युवती के परिवार वालों की ओर से दर्ज कराए मुकदमे में नामजद अर्जुन दुग्गल को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा युवती के साथ काम करने वाले दो और नामजदों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुकमदे में मुख्य आरोपी आकाश अभी फरार है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस उपायुक्त डॉ. मीनाक्षी कात्यायन और अपर पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा को इस पूरे मामले की निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है।