Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में नोएडा एयरपोर्ट के पास 276 भूखंड योजना का ड्रा शुक्रवार हो हो गया है। 276 लोगों को अपने सपने का आशियाना एयरपोर्ट के समीप मिल चुका है। यमुना प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-18 में आवासीय भूखंडों के लिए ड्रा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस योजना के तहत 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 276 भूखंड आवंटित किए गए हैं। इसके लिए प्राधिकरण को 54,289 आवेदन प्राप्त हुए थे। एक भूखंड के लिए लगभग 2000 दावेदारों के बीच मुकाबला हुआ। एयरपोर्ट के पास अपने घर का सपना देखने वाले लोगों के भाग्य का फैसला हो गया है। जिन लोगों को एयरपोर्ट के पास भूखंड मिला है, वह लोग खुश दिखाई दिए।
इंडिया एक्सपो मार्ट में हुआ ड्रा
योजना की पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से यमुना प्राधिकरण ने ड्रॉ प्रक्रिया का लाइव प्रसारण करने की व्यवस्था की। ड्रा इंडिया एक्सपो मार्ट में हुआ। आवंटन प्रक्रिया को यमुना अथॉरिटी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सीधा प्रसारित किया गया। ड्रा के दौरान कई आवेदक मौके पर भी पहुंचे। उनके बैठने के लिए प्राधिकरण की तरफ से व्यवस्था की गई थी।
21 अप्रैल से 21 मई तक हुआ था आवेदन
यह योजना 21 अप्रैल से 21 मई 2025 तक आवेदन के लिए खुली थी। भूखंड सेक्टर-18 के पॉकेट-9बी में स्थित हैं, जो भविष्य में बेहतर कनेक्टिविटी और विकसित इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। इसी कारण से इतने अधिक लोगों ने इस योजना में रुचि दिखाई है।
आकर्षण का केंद्र बना यमुना सिटी
भविष्य में बेहतर निवेश अवसरों और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास क्षेत्र के बढ़ते महत्व के कारण यह क्षेत्र निवेशकों और आम लोगों दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आवंटन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्राधिकरण द्वारा सफल आवेदकों को नियमानुसार सूचना भेजी जाएगी।