---विज्ञापन---

प्रेमप्रसंग में रोड़ा बनी मौसी की प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या, पुलिस ने ऐसे सुलझाई मर्डर की गुत्थी

अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जिले के नसीराबाद के पास आशापुरा गांव में एक महिला की सनसनीखेज हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ते हुए 24 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया है। मीडिया की खबरों के मुताबिक लव स्टोरी व प्रॉपर्टी को लेकर चल […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 1, 2022 13:51
Share :
Aunt murder with lover
Aunt murder with lover

अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जिले के नसीराबाद के पास आशापुरा गांव में एक महिला की सनसनीखेज हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ते हुए 24 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया है। मीडिया की खबरों के मुताबिक लव स्टोरी व प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे विवाद के चलते भांजी ने अपने तीन साथियों की मदद से हत्या की वारदात अंजाम दिया था।

जानकारी के मुताबिक अजमेर जिले के नसीराबाद के निकट गांव आशापुरा की बावड़ी में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने मृतक की नाबालिग भांजी व दो नाबालिगों को निरुद्ध कर आरोपी लवर को गिरफ्तार किया। अपनी लव स्टोरी व प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे विवाद के चलते भांजी ने अपने तीन साथियों की मदद से हत्या की वारदात अंजाम दी। आरोपियों ने पहले भी तीन बार मारने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हुए। चौथी बार में गला घोंटकर व सिर पर लाठियों से वार कर हत्या की।

---विज्ञापन---

फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दरअसल पूरा मामला नसीराबाद थाना के आशपुरा की बावड़ी का है जहां नाबालिग भांजी जान्ह्वी मृतका बेला जोनसन बड़ी बहन जरीना की बेटी है जिसे बेला ने गोद ले रखा था।

वहीं नाबालिग का 2 साल से आरोपी गौतम बैरवा से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन मौसी भांजी के बालिग होने का हवाला दे रही थी। ऐसे में दोनों को लगने लगा कि मौसी उनकी शादी नहीं होने देना चाहती और उन्होंने मौसी की हत्या का प्लान बनाया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Sep 01, 2022 01:51 PM
संबंधित खबरें