Zeeshan Siddique: बाबा सिद्दीकी की हत्या ने उनके पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। बाबा के परिवार में उनकी पत्नी शेहजीन सिद्दीक, बेटे जीशान सिद्दीकी और बेटी अर्शिया सिद्दीकी हैं। शेहजीन बेहद लो प्रोफाइल रहती हैं। अक्सर समाजसेवा के कार्यक्रमों में उन्हें देखा जाता है। इसके अलवा बेटी अर्शिया सिद्दीकी लंदन से पढ़कर आईं हैं और पेशे से डॉक्टर हैं।
जीशान वांद्रे पूर्व से विधायक हैं
बाबा सिद्दीकी के बाद अगर उनकी राजनीतिक विरासत कोई संभाल सकता है तो वह है उनका बेटा जीशान। जिसे वह अपने रहते हुए ही राजनीति और कारोबार के सभी गुरु सिखा कर गए हैं। युवा नेता जीशान वांद्रे पूर्व से विधायक है। उन्होंने कांग्रेस से चुनाव लड़ा और विधायक बने थे। हालांकि पिता के एनसीपी अजित पवार में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
पिता बाबा सिद्दीकी की मौत से बदहवास हालत में दिखे जीशान सिद्दीकी
◆ महाराष्ट्र डिप्टी सीएम अजित पवार सांत्वना देते हुए दिखाई दिए#BabaSiddique | Lilavati Hospital | Baba Siddique | Zeeshan Siddique pic.twitter.com/vde0mgRrdz
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) October 13, 2024
ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की हत्या ने डाल दी सरकार में फूट? अजित पवार की NCP ने फडणवीस को बताया जिम्मेदार
अक्सर पिता के साथ नजर आते थे जीशान
जीशान का जन्म 3 अक्टूबर 1992 को मुंबई में ही हुआ था। 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीशान ने चुनाव लड़ा और शिवसेना के विश्वनाथ महादेश्वर को 5790 मतों से हराया था। अक्सर, राजनीतिक कार्यक्रमों और इफ्तार पार्टी में वह अपने पिता के साथ नजर आते थे। अब वे ही बाबा की संपत्ति और राजनीतिक विरासत के वारिस हैं।
मुंबई में यहां से की मैनेजमेंट स्टडीज
जानकारी के अनुसार जीशान सिद्दीकी ने साल 2013 में मुंबई के ही श्रीमती मीठीबाई मोतीराम कुंदनानी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से मैनेजमेंट स्टडीज में ग्रेजुएशन की है। इसके बाद वह लंदन चले गए और उन्होंने 2015 में रीजेंट्स यूनिवर्सिटी लंदन से ग्लोबल मैनेजमेंट पीपल मैनेजमेंट एंड लीडरशिप का कोर्स किया है। अपनी विधानसभा में वह बाबा की परछाई के रूप में जाने जाते हैं। लोगों का कहना है कि जीशान भी बाबा की तरह बेहद नेक दिल हैं और लोगों की मदद करते हैं।