Chhatrapati Shahu Maharaj Viral Video: महाराष्ट्र से कांग्रेस सांसद छत्रपति शाहू महाराज का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सांसद शाहू मुस्लिम महिलाओं से कान पकड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो की जांच में कुछ और ही तथ्य सामने आए हैं।
जानकारी के अनुसार विशालगढ़ की तलहटी में गजपुर की मुस्लिम महिलाएं 14 जुलाई की घटना को लेकर छत्रपति शाहू महाराज को समझा रही थीं। इस दौरान वे शाहू महाराज से कह रही थी कि दंगाइयों ने उनके कानों के आभूषण छीन लिए हैं। इसके बाद शाहू महाराज ने यह बात सतेज पाटिल से भी कही और कान छूकर इशारा किया और बताया कि उनके आभूषण छीन लिए गए थे। हालांकि उनके इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा था कि शाहूू महाराज माफी मांग रहे थे।
फैक्ट चेक में सामने आया सच
जब न्यूज 24 ने वायरल दावे का फैक्ट चेक किया तो सच कुछ और ही निकला। 14 जुलाई रविवार को विशालगढ़ में शाहू महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी राजे ने यह घोषणा की थी कि प्रशासन अतिक्रमण नहीं हटा पा रहा है। ऐसे में वह अपने समर्थकों के साथ मिलकर इसे हटाएंगे। उनके आह्वान पर समर्थक किले के पास जमा हो गए। इस दौरान हिंसा भड़क गई।
ये भी पढ़ेंः हरीश चौधरी की ‘ठाकुर का कुआं’ कविता बनी मुसीबत, उपचुनाव में राजपूत दे सकते हैं कांग्रेस को करंट
तो नहीं होती हिंसा
ऐसे में हिंसा के बाद कांग्रेस सांसद पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे इस दौरान महिलाओं ने उनको बताया कि कैसे दंगाई उनके कानों से आभूषण छीनकर ले गए। इसके बाद कांग्रेस सांसद अपने कानों पर हाथ लगाकर विधायक पाटिल को यह बताते हैं। शाहूजी महाराज ने कहा अगर प्रशासन वक्त रहते अतिक्रमण हटा लेता तो यह हिंसा नहीं होती।
ये भी पढ़ेंः यूपी के बाद महाराष्ट्र में चलेगी सपा की साइकिल, चुनाव से पहले राज्य में की एंट्री