---विज्ञापन---

मुंबई

आईटी कंपनी की नौकरी छोड़ IPS बने निकेतन कदम कौन? जो नागपुर हिंसा में हुए घायल

महाराष्ट्र के नागपुर स्थित महाल क्षेत्र में भड़की हिंसा में आईपीएस निकेतन बी कदम घायल हो गए। उनके साथ दो और पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में आइये जानते हैं आईपीएस निकेतन बी कदम कौन हैं?

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 18, 2025 07:35
IPS Niketan B Kadam
IPS Niketan B Kadam

नागपुर के महाल इलाके में सोमवार शाम को भड़की हिंसा के बाद प्रशासन ने बीएनएस की धारा 163 के तहत कर्फ्यू लगा दिया है। फिलहाल क्षेत्र में शांति है। उग्र भीड़ ने कई घरों और दर्जनों वाहनों को निशाना बनाया है। फिलहाल पुलिस ने 17 लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि झड़प की पहली घटना सोमवार शाम को करीब 7ः30 बजे महाल के चितनीस पार्क क्षेत्र में हुई थी। इसके बाद तलाशी अभियान के दौरान डीसीपी निकेतन बी कदम पर उपद्रवियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी जोकि उनके साथ पत्थरबाजी के कारण घायल हो गए। ऐसे में आइये जानते हैं कौन हैं आईपीएस निकेतन बी कदम?

ऐसे पूरा किया यूपीएससी का सपना

महाराष्ट्र कैडर 2018 बैच के आईपीएस निकेतन बी कदम कल शाम हुई हिंसा में घायल हो गए। आईपीएस निकेतन की कहानी बड़ी ही मार्मिक है। निकेतन का जन्म महाराष्ट्र के नासिक में हुआ। निकेतन की शुरुआती शिक्षा जिला परिषदीय स्कूल के मराठी मीडियम में हुई। उसके बाद निकेतन ने डिप्लोमा किया और एक काॅलेज से बीटेक किया। बीटेक करने के बाद उन्हें एक आईटी कंपनी में जाॅब मिल गई। अच्छा पैकेज होने के बावजूद निकेतन का काम में मन नहीं लग रहा था। यह नौकरी उनकी आर्थिक तंगी दूर कर रही थी। लेकिन निकेतन के मन में आईपीएस बनने का सपना था।

---विज्ञापन---

क्या आज के दौर में औरंगजेब पर चर्चा की जरूरत है?

View Results

ये भी पढ़ेंः तोड़-फोड़, पथराव, मारपीट, आगजनी…Video में देखें औरंगजेब पर छिड़े विवाद से नागपुर में कैसे मचा बवाल?

अंग्रेजी नहीं बोल पाने के कारण बनता था मजाक

निकेतन यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली आ गए और यहीं रहकर पढ़ाई करने लगे। पहली दो कोशिश में उनका चयन नहीं हुआ लेकिन तीसरी कोशिश में उनका सेलेक्शन हो गया। निकेतन ने कहा कि यूपीएससी की परीक्षा के लिए एकदम बेसिक से शुरुआत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कभी ठीक से बात नहीं कर पाने और अंग्रेजी नहीं बोल पाने के कारण उन्हें बड़ी शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती थी, क्योंकि उनके साथी उनकी इस कमजोरी पर उनका मजाक बनाते थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः औरंगजेब की कब्र को लेकर मचा बवाल, नागपुर में 2 गुटों में तनाव, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

जानें क्यों भड़की हिंसा?

बता दें कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने छत्रपति संभाजीनगर में मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की है। दोनों संगठनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार को चेतावनी दी थी कि वे कब्र को हटवाएं। इसके बाद महाल इलाके में सोमवार शाम को दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया पथराव किया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। पत्थरबाजी से डीसीपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। प्रशासन और सरकार ने लोगों से शांति की अपील की है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 18, 2025 07:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें