---विज्ञापन---

क्या होता है ऑसिफिकेशन टेस्ट? बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पकड़े गए आरोपियों का होगा ये टेस्ट, रिपोर्ट से इस बात का लगता है पता

What is ossification test: मामले में पकड़ा गया धर्मराज कश्यप अपनी उम्र 17 साल बता रहा है लेकिन आधार कार्ड के अनुसार उसकी उम्र 21 साल है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 13, 2024 16:14
Share :
what is ossification test, Lawrence Bishnoi, Baba Siddiqui, Salman Khan, Mumbai Crime Branch, Shiv, Dharmaraj, Gurmail
बाबा सिद्दीकी के हत्यारे

What is ossification test: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक पुलिस ने धर्मराज और गुरमैल को गिरफ्तार किया है। दोनों का पुलिस ossification test करवाने पर विचार कर रही है। परमिशन मिलने के दोनों का ये टेस्ट होगा। दरअसल, इस टेस्ट से दोनों की उम्र की पुष्टि होगी। जिससे कोर्ट में उन पर शिकंजा कसने में आसानी होगी।

---विज्ञापन---

क्या होता है ऑसिफिकेशन टेस्ट?

बता दें ऑसिफिकेशन टेस्ट को बोन टेस्ट भी कहते हैं। इस टेस्ट में शख्स की हड्डियों की जांच की जाती है। टेस्ट में हड्डियों के एक्स-रे, उनकी बनावट, ताकत, और अन्य जांच से शख्स की उम्र का पता लगाया जाता है। डॉक्टर इस टेस्ट को एपिफिसियल फ्यूजन टेस्ट भी कहते हैं।

ये भी पढ़ें: किसी ने 11 साल पहले घर छोड़ा, कोई होली के बाद गांव नहीं लौटा… बाबा सिद्दीकी के शूटर्स के परिवार ने किए बड़े खुलासे

एक आरोपी खुद को बता रहा नाबालिग 

पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में पकड़ा गया धर्मराज कश्यप अपनी उम्र 17 साल बता रहा है लेकिन आधार कार्ड के अनुसार उसकी उम्र 21 साल है। ऐसा करके वह खुद को माइनर बताने की कोशिश कर रहा है, जिससे वह केस में आसानी से जेल से बाहर आ सके। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। पुलिस दोनों की रिमांड चाहती है, जिससे उनसे इस केस में और जानकारी जुटाई जा सके।

तथ्यों की पुष्टि कर रही पुलिस 

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस के सामने अभी कई सवाल हैं, मसलन ऐसी क्या वजह रही जो सीधे तौर पर बाबा सिद्दीकी की हत्या करने का कारण है। पुलिस को आशंका है कि हत्यारे बाबा सिद्दीकी के कुछ और करीबियों के पीछे भी हो सकते हैं। वहीं, रविवार दोपहर को मुंबई पुलिस ने इस मामले में कहा है कि अभी केस की जांच प्रारंभिक स्तर पर है, जिसके चलते हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई, शुभम लोंकर के शामिल होन, शुभम के फेसबुक समेत अन्य सभी एंगलों की पुष्टि की जा रही है।

ये भी पढ़ें: कौन है शुभम लोंकर? बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में जिससे पूछताछ करने पुणे जा रही पुलिस, इस मामले में हो चुका है गिरफतार

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Oct 13, 2024 04:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें