Vande Bharat Express: हाल के दिनों में सामने आया है कि लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के आगे जानवर आने की घटनाएं बढ़ी हैं। कई जगह ट्रेन के आगे पशु आए हैं, जिनकी टकराने के कारण मौत हुई है। इसमें सबसे ज्यादा मौतें गाय की बताई गई हैं। लेकिन अब फिर से वंदे भारत एक्सप्रेस का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ये वीडियो मुंबई के ही किसी स्टेशन का बताया जा रहा है। जिसमें दिख रहा है कि ट्रेन के आगे अचानक गाय आ जाती है। जिसको समय रहते लोको पायलट की सूझबूझ से बचा लिया जाता है। लोको पायलट इमरजेंसी ब्रेक लगा देता है।
#वंदे_भारत_एक्सप्रेस के आगे गाय आ गई, ड्राइवर के इमर्जेंसी ब्रेक लगाते-लगाते फिर भी आधी गाय ट्रेन नीचे आ गई, "और फंस गई!!
---विज्ञापन---धन्यवाद ड्राइवर साहब, जय श्रीकृष्ण #viralvideo pic.twitter.com/tZB7nZUCRY
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) May 11, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें:एक यात्री के लिए रोकी ट्रेन तो भड़क गए अधिकारी; दी गई वार्निंग
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ट्रेन के नीचे फंसी गाय को साफ देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि अगर इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगते, तो गाय को बचाना मुश्किल था। हालांकि ब्रेक लगने के बाद जब तक ट्रेन रुकती, गाय का आधा हिस्सा नीचे आ चुका था। ट्रेन के अगले हिस्से में फंसने के कारण गाय कराहती देखी जा सकती है। इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन को विपरीत दिशा में चलाया, जिसके बाद ही गाय आजाद हो पाई।
इससे पहले भी हो चुके हैं कई हादसे
गाय अचानक खड़ी हुई और चोटिल हुए बिना पटरियों के दूसरी तरफ चली गई। समय पर ब्रेक लगने के कारण उसकी जान बची। लोग इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर ड्राइवर की बहादुरी की चर्चा कर रहे हैं। पिछले दिनों कानपुर से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन के सामने गाय आ गई थी। लेकिन मशक्कत के बाद भी गाय को नहीं बचाया जा सका। गाय ट्रेन के अगले हिस्से में फंस गई थी। उसकी मौत होने के बाद शव को निकालने में लगभग 10 मिनट लग गए थे। घटना दिल्ली-हावड़ा रूट पर हुई थी। जिसके बाद ट्रेन को अछल्दा स्टेशन पर रोकना पड़ा था।