Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में वंचित बहुजन आघाडी पार्टी ने लोकसभा चुनावों को लेकर रविवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में पार्टी ने सोलापुर से राहुल काशीनाथ गायकवाड़ को मैदान में उतारा है। इससे पहले पार्टी ने अपने आठ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। दूसरी लिस्ट में कुल 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।
The Vanchit Bahujan Aaghadi is pleased to declare its second list of candidates from Maharashtra for the Lok Sabha elections. pic.twitter.com/9TFe472Byw
— Vanchit Bahujan Aaghadi (@VBAforIndia) March 31, 2024
किसे कहां से मिला टिकट
वंचित बहुजन आघाडी पार्टी ने हिंगोली लोकसभा सीट से डॉ. बीडी चव्हाण को टिकट दिया है। वहीं, पार्टी ने लातूर से नरसिंह राव, माढा से रमेश बारस्कर, सातारा से मारुति धोधीराम जानकर, धुले से अब्दुर रहमान, हतकानंगले से दादासाहेब पाटिल, रावेर से संजय ब्राह्मणे, जालना से प्रभाकर बाकले, मुंबई नार्थ सेंट्रल से अबुल हसन खान और रत्नागिरी सिंदुदुर्ग से काका जोशी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
महाविकास आघाडी से तोड़ा गठबंधन
इससे पहले महाराष्ट्र में वंचित बहुजन आघाडी ने महाविकास आघाडी से गठबंधन तोड़ा था। बताया जा रहा है पिछले कुछ दिनों से लगातार दोनों पार्टियों के बीच महाराष्ट्र की लोकसभा सीटों पर सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही थी। लेकिन दोनों के नेताओं के बीच सहमति नहीं बनी। जिसके बाद रविवार को वंचित बहुजन आघाडी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
प्रकाश आंबेडकर खुद अकोला से लड़ रहे चुनाव
इससे पहले वंचित आघाडी पार्टी ने अपने 8 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। पार्टी नेता प्रकाश आंबेडकर खुद अकोला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, संजय केवट भंडारा से, यवतमाल से खेमसिंह प्रतापराव पवार चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीट हैं। 19 अप्रैल को देशभर में पहले चरण का चुनाव है। 4 जून को मतगणना होगी।
ये भी पढ़ें: चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस ने उठाया अनोखा कदम, बैंक खाते फ्रीज होने पर सियासत तेज