Uddhav Thackeray Godhra part 2 Statement: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ‘गोधरा पार्ट 2’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पता नहीं बालासाहेब ने क्या सोचा होगा? सत्ता के लालच में उद्धव आज क्या कर रहे हैं?
दरअसल, भाजपा पर सीधा प्रहार करते हुए उद्धव ने कहा था कि ऐसी संभावना है कि राम मंदिर उद्घाटन के बाद गोधरा जैसी स्थिति हो सकती है। उद्धव ने कहा कि केंद्र सरकार राम मंदिर उद्घाटन के लिए बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित कर सकती है और उनकी वापसी यात्रा पर गोधरा जैसी घटना हो सकती है। बता दें कि 2002 में गुजरात में साबरमती एक्सप्रेस के एक कोच में आग लगने के बाद 59 कारसेवकों की मौत हुई थी। घटना को गोधरा कांड के नाम से जाना जाता है।
VIDEO | "It is a possibility that the government could invite a large number of people for the Ram Temple inauguration in buses and trucks, and on their return journey, an incident similar to that in Godhra may occur," said Shiv Sena (UBT) leader Uddhav Thackeray earlier.
STORY… pic.twitter.com/iEZocaMs9c
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) September 11, 2023
अनुराग बोले- सत्ता के लालच में कुछ लोग पार्टी की विचारधारा भूले
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सत्ता के लालच में कुछ लोग अपनी पार्टी की विचारधारा को भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना के दिवंगत संस्थापक और उद्धव ठाकरे के पिता बालासाहेब ने आज क्या सोचा होगा और सत्ता के लालच में उद्धव जी आज क्या कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने उदयनिधि के बयान पर उद्धव ठाकरे की चुप्पी को लेकर भी उन पर निशाना साधा।
महाराष्ट्र भाजपा का दावा- बालासाहेब का सपना था राम मंदिर
महाराष्ट्र भाजपा और राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बार-बार दावा किया है कि राम मंदिर बालासाहेब का सपना था। लेकिन 2019 में एनडीए से अलग होने के बाद से उद्धव भाजपा के खिलाफ आक्रमक हैं। हिंदुत्व के सवाल पर उद्धव कह चुके हैं कि उनके पिता का हिंदुत्व बीजेपी के हिंदुत्व से अलग था। उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा बालासाहेब की विरासत पर दावा करने की कोशिश कर रही है।
रविशंकर प्रसाद ने भी उद्धव पर साधा निशाना
भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन के लिए बालासाहब ठाकरे काफी एक्टिव रहे थे। उन्होंने कहा कि एक तरफ बालासाहेब इतने एक्टिव थे और अब उनके बेटे क्या कर रहे हैं? मैं भगवान राम से प्रार्थना कर रहा हूं कि वे उद्धव को सद्बुद्धि दें।
जानें किस दिन हो सकती है रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
बता दें कि राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी 2024 में होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना के लिए 25 जनवरी तक का मुहूर्त निकाला गया है और इसे बेहद शुभ बताया गया है। पंडितों के मुताबिक, 22 जनवरी काफी शुभ है। इस दिन पुष्प नक्षत्र के साथ अभिजीत मुहूर्त बन रहा है। ऐसे में 22 जनवरी का दिन रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बेहद शुभ दिन रहेगा।