Uddhav Thackeray: शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे मंगलवार को कहा कि कांग्रेस को वीर सावरकर और बीजेपी को पंड़ित नेहरू की रट अब नहीं लगानी चाहिए। उन्होंने नागपुर में मीडिया में दिए एक बयान में कहा कि इन महापुरुषों ने जो किया वह किया अब आगे भविष्य पर बात करनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि वीर सावरकर को बीजेपी कब भारत रत्न देगी?
शिवसेना नेता ने आगे दावा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी वीर सावरकर को भारत रत्न देने के लिए पत्र लिखे थे, लेकिन उसका क्या हुआ? क्यों अभी तक सावरकर को ये सम्मान नहीं दिया गया? क्यों इसमें देरी हो रही है?
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में महायुति के नेता मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज, तीनों दलों के नेताओं की बढ़ी टेंशन
#WATCH | On reports of a few #mahayuti leaders miffed over not being inducted into the newly formed Maharashtra Government, #ShivSena (#UBT) chief Uddhav Thackeray says, “Let them run the Government, they will find out. #UddhavThackeray #ChaganBhujbal #DevendraFadnavis… pic.twitter.com/e6PxzYYC5K
---विज्ञापन---— TheNews21 (@the_news_21) December 17, 2024
‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ लागू होने से पहले देश में चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष हो
शिवसेना नेता ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ विधेयक पर कहा कि केंद्र सरकार ये बिल लोगों का ध्यान देश के मुख्य मुद़्दों से भटकाने के लिए लाई है। उन्होंने कहा कि इस बिल को लागू करने से पहले सरकार देश में चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने का काम करे।
बिना शर्त महिलाओं को मिले पेंशन के 2100 रुपये
Uddhav Thackeray ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की महिलाओं को लाडली बहन योजना के तहत तुरंत प्रभाव से 2100 रुपये देने चाहिए, बिना किसी नियम और शर्त के महिलाओं को बढ़े हुए पैसे दिए जाएं। बता दें महायुति सरकार ने चुनाव जीतने से पहले महिला पेंशन बढ़ाकर 2100 रुपये देने का वादा किया था।
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना
उद्धव ठाकरे ने आगे महाराष्ट्र सरकार पर कहा कि यह सरकार ईवीएम सरकार है। ईवीएम सरकार को उनके पहले सत्र पर शुभकामनाएं। उनका कहना था कि ऐसी क्या बात है कि महायुति में चुनाव जीत के बाद जश्न दिखा नहीं? सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ लेकिन मीडिया में विधायकों की नाराज़गी की खबरें ज़्यादा थीं। परंपरा रही है कि सीएम मंत्रियों का सदन में परिचय कराते हैं। सीएम उन विधायकों का परिचय कैसे कराएंगे जिन पर ईड़ी जैसी एजेंसियां जांच कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: अडानी ग्रुप को बड़ी राहत, HC ने खारिज की पावर कॉन्ट्रैक्ट के खिलाफ रिट, याचिकाकर्ता पर लगाया जुर्माना