महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में एक भीषण हादसा हो गया है। यहां भिवंडी थाना के वडपे इलाके में स्थित रिचलैंड कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम और दमकल की गाड़ियां पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम की तरफ से कॉम्प्लेक्स की आग को बुझाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। बताया जा रहा है कि इस आग में कंपनियों के 22 गोदाम जलकर खाक हो गए हैं।
#WATCH | Thane, Maharashtra | A massive fire broke out at Richland Complex in the Vadpe area of Bhiwandi. Fire tenders present at the spot, and efforts to douse the fire are underway. More details are awaited. pic.twitter.com/CxncYq7Hc5
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 12, 2025
खाली कराए गए आसपास के इलाके
अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। लेकिन कई कंपनियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। कॉम्प्लेक्स में लगी आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही थीं। वहीं, आग के काले धुएं ने आसमान को पूरी तरह से घेर लिया है। कॉम्प्लेक्स में स्थित गोदाम में रसायन और कैमिकल होने की वजह से आग तेजी से फैल रही थी। आग का विकराल रूप देखकर आसपास के इलाकों को खाली कराया गया है।
कॉम्प्लेक्स में कब लगी आग?
कॉम्प्लेक्स में ये आग कैसे लगी, इसका कारण तो अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन बताया गया है कि वेयरहाउस के गोदाम में ये आग सुबह 3 से 4 बजे के आसपास लगी थी। जानकारी के अनुसार, ये आग रिचलैंड कॉम्प्लेक्स में मौजूद 5 बड़ी कंपनियों के आग में 22 गोदाम और पवेलियन डेकोरेशन वेयरहाउस में लगी और उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया।
यह भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के 15 जिलों में भीषण गर्मी और लू का अलर्ट, पढ़े IMD का ताजा अपडेट
इन कंपनियों को लाखों का नुकसान
इस वेयरहाउस में प्रिंटिंग मशीनें, केमिकल, हेल्थ फूड प्रोटीन पाउडर, कपड़े, जूते, कॉस्मेटिक सामग्री, फर्नीचर और मंडप सजावट सामग्री को स्टोर किया जाता था। वहीं, इस आग का शिकार होने वाली कंपनियों की लिस्ट में एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, कैनन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, होलीसोल प्रा. लिमिटेड, केके इंडिया पेट्रोलियम स्पेशलिटीज़ प्राइवेट लिमिटेड, ब्राइट लाइफकेयर प्राइवेट और लिमिटेड लिमिटेड कंपनी शामिल हैं।