भगोड़ा कारोबारी मेहुल चौकसी को बेल्जियम पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। वह हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंचा था। इस दौरान पुलिस ने उसको अरेस्ट कर लिया। बता दें कि बेल्जियम पुलिस ने यह कार्रवाई भारतीय एजेंसियों के अनुरोध पर की है। अब इस मामले में एनसीपी शरद पवार पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले का बयान सामने आया है। सांसद ने मांग की है कि पहले चौकसी से टाइम बॉन्ड मैनर में जिसका पैसा डूबा है, उनका पैसा वापस कराने की मांग की है।
सांसद सुप्रिया सुल ने कहा कि मेरी सरकार से विनती है कि चौकसी को फाइनेंसियल फ्रॉड में सजा होनी चाहिए। टाइम बॉन्ड मैनर में जिसका पैसा डूबा है, उसका पैसा तुरंत वापस कराना चाहिए।