Rohit Pawar ED Raid : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महाराष्ट्र में शरद पवार के पोते और विधायक रोहित पवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने बारामती एग्रो कंपनी की संपत्ति जब्त की है, जिसके मालिक रोहित पवार हैं। चुनाव से पहले ईडी की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।
शिखर बैंक घोटाला मामले में ईडी लगातार छापेमारी और जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में जांच एजेंसी मुंबई में रोहित पवार से भी पूछताछ कर चुकी है। रोहित पवार की कंपनी बरामाती एग्रो ने जिस कन्नड़ शुगर फैक्ट्री को खरीदा था, उसे ईडी ने शुक्रवार को जब्त कर लिया। इस फैक्ट्री की वर्तमान कीमत 50 करोड़ 20 लाख मानी जा रही है, जोकि 161 एकड़ जमीन पर फैली हुई है।
यह भी पढे़ं : शरद पवार ने सीएम और दोनों डिप्टी सीएम को क्यों बुलाया? सियासी गलियारों में सुगबुगाहट तेज
Enforcement Directorate attaches assets worth Rs 50.20 crores of Kannad Sahakari Sakhar Karkhana Ltd owned by Baramati Agro Ltd under PMLA in a case relating to the illegal sale of sugar mills by Maharashtra State Co-operative Bank pic.twitter.com/oTPSqqB1Vg
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 8, 2024
जानें क्या है शिखर बैंक घोटाला मामला
शिखर बैंक के साथ 2 हजार 61 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई थी। करीब 15 साल पहले शिखर बैंक ने 23 सहकारी शुगर मिलों को लोन दिया और जब ये मिलें घाटे में चली गईं तब कुछ नेताओं ने इन फैक्ट्रियों को खरीद लिया। इसके बाद भी फिर शिखर बैंक की ओर से शुगर मिलों को लोन दिया गया। उस वक्त इस बैंक के निदेशक बोर्ड में अजित पवार थे। इसी मामले में रोहित पवार की कंपनी बरामाती एग्रो ने कन्नड़ सहकारी चीनी फैक्ट्री खरीदी थी।
यह भी पढे़ं : ‘बाघ की खाल पहनने से बिल्ली…’, महाराष्ट्र के मंत्री ने उद्धव-शरद को दी बड़ी चुनौती
कौन हैं रोहित पवार
रोहित पवार शरद पवार के काफी खास माने जाते हैं। अजित पवार के अलग होने के बाद वे शरद पवार के साथ खड़े रहे। शरद के बड़े भाई अप्पा साहेब के पोते रोहित पवार हैं। वे साल 2017 में बारामती से जिला परिषद का चुनाव जीते और फिर उन्होंने 2019 में कर्जत जामखेड से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। उन्होंने फडणवीस सरकार के मंत्री राम शिंदे को पराजित किया था।