---विज्ञापन---

चुनाव जीता तो सभी कुंवारों की शादी करा दूंगा! महाराष्ट्र में शरद पवार के उम्मीदवार का अजब वादा

Maharashtra Election 2024: मराठवाड़ा के बीड जिले की परली सीट पर आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है। यहां मुकाबला एक मराठा बनाम ओबीसी कैंडिडेट के बीच है।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Nov 7, 2024 14:36
Share :
Maharashtra MVA Seat Sharing Formula Final
शरद पवार की पार्टी कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। फाइल फोटो

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव में जीतने के लिए उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टियां अपना मेनिफेस्टो जारी कर रही हैं और अलग-अलग वर्ग के लिए बड़े-बड़े ऐलान कर रही हैं। इसी क्रम में शरद पवार की एनसीपी के परली उम्मीदवार राजासाहेब देशमुख ने चुनाव जीतने पर अपनी विधानसभा के सभी कुंवारों की शादी कराने का वादा किया है। मराठवाड़ा के बीड जिले की इस सीट पर देशमुख का मुकाबला अजीत पवार की एनसीपी के धनंजय मुंडे से है।

ये भी पढ़ेंः 23 नवंबर के बाद एकजुट होंगे शरद और अजीत पवार? सुप्रिया सुले ने दिया संकेत, भतीजे की काट बना भतीजा!

---विज्ञापन---

देशमुख ने कहा कि जब शादियों की बात आती है तो लोग जानना चाहते हैं कि लड़का नौकरी करता है या बिजनेस, लेकिन लड़कों को नौकरी कैसे मिलेगी, जब सरकार किसी तरह का रोजगार ही नहीं दे रही है। अगर धनंजय मुंडे युवाओं के लिए इंडस्ट्री या कोई गतिविधि नहीं करना चाहते हैं तो कुंवारे करेंगे क्या? उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे अपनी विधानसभा के सभी कुंवारों की शादी कराएंगे और उनकी आजीविका की व्यवस्था करेंगे। राजासाहेब देशमुख का ये बयान वायरल हो गया है।

उनके बयान पर पार्टी के प्रवक्ता अंकुश काकडे ने कहा कि मराठा में बेरोजगारी के चलते युवाओं की शादी नहीं हो रही है। पिछले एक दशक में बीजेपी के तमाम वादों के बावजूद रोजगार शून्य है और यह सामाजिक मुद्दा बन गया है। ऐसे में कोई नेता अगर युवाओं की शादी करवाने का वादा करता है तो इसमें गलत क्या है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Election 2024: 50 विधानसभा के लिए 50 घोषणा पत्र! अजीत पवार ने बारामती के लिए किए बड़े ऐलान

वहीं धनंजय मुंडे ने कहा कि परली के लोग जानते हैं कि मैंने कितना काम कराया है। सीमेंट फैक्ट्री से लेकर सोयाबीन रिसर्च सेंटर, कस्टर्ड एप्पल सेंटर और कृषि कॉलेज मेरे कार्यकाल में बना है। और ये बात सबको पता है।

बता दें कि मराठवाड़ा में परली में सबसे ज्यादा ध्रुवीकरण दिख रहा है। आरक्षण यहां एक जबरदस्त मुद्दा है। यहां मुकाबला मराठा बनाम ओबीसी के बीच है।

HISTORY

Edited By

Nandlal Sharma

First published on: Nov 07, 2024 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें