Sanjay Raut on rebel leaders: मुंबई इंडिया कोऑपरेटिव बैंक स्कैम को विपक्ष लगातार फडणवीस सरकार पर हमलावर है। शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा कि गरीबों, टैक्सी चालकों और आम जनता की मेहनत की कमाई लूटी गई, यह जाॅर्ज फर्नांडिस द्वारा स्थापित की गई बैंक थी। अब बीजेपी के नेता इस बैंक स्कैम पर चुप क्यों हैं? ईडी को क्यों नहीं बताते? उन्होंने प्रेस वार्ता में शिंदे गुट का दामन थामने वाले नेताओं और अमेरिकी डिपोर्टेशन के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी।
शिवसेना सांसद ने कहा कि बीजेपी विधायकों के दबाव में कर्ज बांटा गया। इसका जवाब फडणवीस को देना चाहिए। बीजेपी और आरएसएस का इस संबंध में गंभीर मामला उजागर हुआ है। सत्ता पक्ष के लिए एक न्याय और विपक्ष के दूसरा न्याय क्यों? कुंभ के नाम पर हिंदुओं को कुचला जा रहा है। दिल्ली रेलवे स्टेशन और प्रयागराज में हुए हादसे में सरकार कहां हैं? मुख्यमंत्री और उनके मंत्री स्नान गंगा में कर रहे हैं, लेकिन पाप यहां कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः New India Co-operative Bank Scam में बड़ा अपडेट, हिरासत में पूर्व जनरल मैनेजर हितेश मेहता
शिंदे ने बाला साहेब को नुकसान पहुंचाया
संजय राउत ने सांसदों और विधायकों के पार्टी छोड़ने को लेकर किए जा रहे दावों को लेकर कहा कि जो जा रहे हैं, उन्हें जाने दो। सत्ता और पैसे का दबाव है। कुछ लोगों के पुराने मामले निकाले जा रहे हैं। जिनमें लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं है, वे जा रहे हैं। मुर्दा लोगों को रखकर क्या करना है? एक दिन आएगा कि एकनाथ शिंदे की पार्टी का एक भी विधायक नहीं चुना जाएगा। 2029 में तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। तब बीजेपी और शिंदे साथ नहीं होंगे। शिंदे का एक गुट कोंकण के एक नेता के साथ जाएगा। एकनाथ शिंदे ने सबसे ज्यादा नुकसान बाला साहेब ठाकरे का पहुंचाया है।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
वहीं अमेरिका से तीसरे विमान के डिपोर्टेशन को लेकर संजय राउत ने कहा कि अफगानिस्तार के बाद भारत दूसरा देश है, जहां अमेरिका का दूसरा विमान उतरा। लोगों को हथकड़ियां लगाई गईं और सिखों की पगड़ियां उतारी गईं। उन्होंने इस मामले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने की बात की थी, तो अब क्या किया? 56 इंच की छाती लेकर गए थे, लेकिन ट्रंप ने एक टचनी चुभो दी।
ये भी पढ़ेंः Mumbai में फिर महंगा होगा सफर! बेस्ट बस का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव, जानें कितने रुपये बढ़ेगा?