शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा कि मोदी जी के बहुत से भाषण मैंने सुने हैं, बहुत से इंटरव्यू भी देखे हैं। उनमें वो कहते हैं – “मेरी शपथ विधि होने दो, देखो शेयर मार्केट रिकॉर्ड तोड़ेगा।” लेकिन रिकॉर्ड तोड़ दिया, गिरने का! मोदी जी के होते हुए 6 महीने में पूरे विश्व में 20 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। सामान्य निवेशक को नुकसान हुआ। क्या यही मोदी जी की ताकत थी?
शेयर मार्केट की मंदी पर उठाए सवाल
संजय राउत ने कहा कि पूरी तरह से बाजार गिरा दिया। देखिए, डॉलर 90 रुपये तक आ गया। बात ये है कि सभी राष्ट्र प्रमुख चाहे सिंगापुर हो या श्रीलंका या कोई बड़ा राष्ट्र, अपने देश के आर्थिक संकट को लेकर संबोधित कर रहे हैं। वो ट्रंप से भी भिड़ने की बात कर रहे हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री कहां गायब हैं? कौन से मंदिर में जाकर बैठे हैं? कौन सी गुफा में जाकर छुप गए हैं? बताइए देश की जनता को, जो मंदी आ रही है, उसका सामना हम कैसे करेंगे? नौकरियां जाने वाली हैं, महंगाई आने वाली है। सब कुछ होने वाला है। कहां हैं मोदी?
A raid, a prison, and a relentless pursuit of justice against all odds. pic.twitter.com/8iEdO78ms9
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) April 8, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- 122 करोड़ के गबन में चौंकाने वाले खुलासे, हिरेन भानु ने हितेश मेहता पर फोड़ा ठीकरा
स्मृति ईरानी से की अपील
LPG सिलेंडर के दाम पर बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि सिलेंडर की कीमत ₹50 बढ़ गई। वर्ल्ड मार्केट में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं, फिर भारत में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम कब घटेंगे? लेकिन मोदी जी इन्हें बढ़ा रहे हैं। मैं स्मृति ईरानी जी से अपील करता हूं, जैसे आपने UPA सरकार के दौरान सिलेंडर की कीमतों पर बड़ा आंदोलन किया था महिलाओं के लिए, देश की जनता के लिए, वैसी ही स्थिति अब भी है। मैं अपील करता हूं कि राष्ट्र की महिलाओं का नेतृत्व कीजिए। हम आपके नेतृत्व में काम करने के लिए तैयार हैं।
CAG रिपोर्ट का दिया हवाला
CAG रिपोर्ट पर बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे और उनकी पार्टी के लोग जिन मंत्रालयों में जाते हैं, वहीं भ्रष्टाचार होता है। आप देखिए समृद्धि महामार्ग में करोड़ों का भ्रष्टाचार हो रहा है। यह मैं नहीं, CAG रिपोर्ट कह रही है। मंत्री ही नहीं, उनके अधीन अधिकारी भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
देश में सभी देशभक्त
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना में हम कह रहे हैं कि जो भारत से प्यार करता है, वही सच्चा हिंदुस्तानी है। हमने कभी नहीं कहा कि हिंदू, मुसलमान या ईसाई अलग हैं। हमने सिर्फ इतना कहा कि जो भारत से वफादारी रखता है, वही सच्चा देशभक्त है। वो हम सबका है। मुस्लिम समुदाय को बार-बार क्यों कहना पड़ता है कि हम देशभक्त हैं? इस देश में सभी लोग देशभक्त हैं और सभी लोग ‘भारत माता की जय’ जरूर बोलेंगे।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के पुणे में ‘ई-फाइलिंग’ सिस्टम शुरू, 21 दिन में ट्रैफिक उल्लंघन के 3,560 मामले दर्ज