महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने वाले यूबीटी सांसद संजय राउत ने काॅमेडियन कुणाल कामरा को लेकर सरकार से सुरक्षा की मांग की है। संजय राउत ने कहा कि जब हमारा कंगना से झगड़ा हुआ था, तो पीएम ने कंगना को सुरक्षा दी थी। ऐसे में अब उन्हें कामरा को भी सुरक्षा देनी चाहिए। राउत ने कहा कि उन्होंने कामरा से बात की है। उन्होंने कामरा को से पुलिस के सामने आने और अपनी बात रखने की सलाह दी है।
शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि मेरी कुणाल से बात हुई है। मैंने कहा आप कानून के सामने अपनी बात रखें। मुंबई पुलिस बहुत अच्छी है। कंगना रनौत से झगड़ा हुआ था, तो उन्हें स्पेशल फोर्स दी गई थी, उनको लगा कि हम कंगना पर हमला कर देंगें वैसी ही सुरक्षा कुणाल को भी मिलनी चाहिए।
कुणाल आतंकी नहीं है
राउत ने कहा कि कुणाल आतंकी नहीं है, वो लेखक और कलाकार है। इसी तरह इमरान प्रतापगढ़ी शायर है। ये दोनों कलाकार हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनकी फ्रीडम को बनाए रखना होगा। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर राउत ने कहा कि पीएम मोदी तारीफ करने लायक है, लेकिन जब वे अमेरिका गए तो उन्हें रिसीव करने के लिए लेडी ऑफिसर गई थी, व्हाइट हाउस को इसका जवाब देना चाहिए।
बता दें खार पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ तीन मामले दर्ज कर लिए हैं। इनमें से एक शिकायत जलगांव के मेयर की है। खार पुलिस ने नासिक के होटल व्यवसायी और व्यापारी पर शिकायत पर मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि खार पुलिस ने कामरा को पूछताछ के लिए दो बार बुलाया है, लेकिन वे अभी तक पूछताछ के लिए नहीं आए हैं। इससे पहले कामरा ने मद्रास हाईकोर्ट में ट्रांजिट याचिका दायर की थी। उन्होंने यह याचिका अपने वकील के जरिए लगाई। कुणाल कामरा कहां है इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ेंः ‘आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट नहीं, उद्धव भी आरोपी’, दिशा सालियान के पिता के वकील का बड़ा दावा