---विज्ञापन---

मुंबई

रक्षा बंधन पर श्मशान में मृत भाई की कलाई पर बांधी राखी, तेंदुए के हमले में हुई थी मासूम की मौत

रक्षाबंधन के दिन नासिक से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। वडणेर दुमाला गांव में तेंदुए के हमले में तीन साल के आयुष भगत की मौत हो गई। आयुष की नौ साल की बहन, जो राखी और मिठाई खरीदकर भाई को राखी बांधने की तैयारी में थी, ने अंतिम संस्कार से पहले उसकी कलाई पर आखिरी बार राखी बांधी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 9, 2025 17:18
Nashik News
नासिक में बच्चे पर तेंदुए का हमला

रक्षाबंधन के मौके पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी रक्षा करने का वचन लेती है, लेकिन इस पवित्र त्योहार के दिन नासिक से आंखें नम कर देने वाली एक खबर सामने आई है। यहां एक बहन का भाई रक्षाबंधन के दिन दुनिया छोड़कर चला गया। इसके बाद भी उसने आंखों में आंसू लिए अपने भाई की कलाई पर आखिरी बार राखी बांधी।

मामला नासिक के वडणेर दुमाला गांव का है। यहां एक तेंदुए ने हमला किया और इस हमले में 3 साल के आयुष भगत की मौत हो गई। जब सभी लोग आयुष का अंतिम संस्कार करने के लिए निकले, तो 9 साल की बहन ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसे अंतिम विदाई दी। इस तस्वीर ने सभी की आंखें नम कर दी हैं।

---विज्ञापन---

शुक्रवार रात को आयुष घर के सामने खेल रहा था, तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे उठाकर ले गया। कुछ देर बाद उसका शव घर के पास मिला। आयुष की मौत से परिवार और गांव वाले सदमे में हैं। यह दुखों का पहाड़ परिवार पर रक्षाबंधन के दिन टूट पड़ा। आज रक्षाबंधन के दिन भाई आयुष की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहन ने पूरी तैयारी की थी।

यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर Delhi-NCR में झमाझम बारिश, छाए रहेंगे बादल, आंधी-तूफान का अलर्ट, पढ़ें IMD का अपडेट

---विज्ञापन---

उसने बाजार से राखी और मिठाई तक लेकर आई थी, लेकिन जो कुछ भी हुआ, शायद उसने उसकी कल्पना भी नहीं की होगी। श्मशान में उसने अपने भाई के हाथों पर राखी बांधकर उसे अंतिम विदाई दी। यह दृश्य देखकर गांव वाले भी भावुक हो गए।

यह भी पढ़ें : 78 वर्षीय बुजुर्ग की दोनों आंखों का ऑपरेशन तो कैसे मारी आंख? मुंबई कोर्ट ने छेड़छाड़ के केस में सुनाया बड़ा फैसला

वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया है और लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है। गांव में दहशत का माहौल है और लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

First published on: Aug 09, 2025 04:44 PM

संबंधित खबरें