---विज्ञापन---

मुंबई

‘कान के नीचे बजाओ लेकिन वीडियो मत बनाओ’, मराठी विवाद के बीच कार्यकर्ताओं से बोले राज ठाकरे

महाराष्ट्र में मराठी भाषा विवाद के बीच राज और उद्धव ठाकरे 20 साल बाद एक मंच पर दिखे। मीरारोड पिटाई मामले में राज ठाकरे का बयान फिर चर्चा में आ गया है। राज ठाकरे ने कहा कि अगर किसी की पिटाई करो तो उसका वीडियो मत बनाओ।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 5, 2025 20:08
Raj Thackeray
मनसे चीफ राज ठाकरे

महाराष्ट्र में मराठी को लेकर चल रहे विवाद के बीच 20 साल बाद राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक मंच पर दिखाई दिए। मौका था महाराष्ट्र सरकार द्वारा तीन भाषाओं को लेकर जारी जी.आर. को वापस लेने के बाद जीत का जश्न मनाने का। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि जो काम बाला साहेब नहीं कर पाए, वह काम देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया। हम दोनों को एक साथ ले आए।

वहीं, मराठी भाषा नहीं बोलने पर मीरारोड में हुई पिटाई पर बोलते हुए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने विवादित बयान दे दिया। राज ठाकरे ने कहा कि मराठी नहीं बोलने पर पिटाई न करें। हालांकि इसके आगे राज ठाकरे ने यह भी कह दिया कि अगर कोई बेकार का नाटक करता है, तो आपको उसके कान के पर्दे के नीचे थप्पड़ जड़ देना चाहिए।

---विज्ञापन---

राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि पिटाई के वक्त वीडियो न बनाया करें, पिटने वाला शख्स ही खुद जाकर बताए कि उसे थप्पड़ पड़ा है। ठाकरे ने कहा कि चाहे वह गुजराती हो या कोई और, उसे मराठी आनी ही चाहिए। लेकिन अगर कोई मराठी नहीं बोलता, तो उसे पीटने की कोई जरूरत नहीं है। अगर कोई बेकार का नाटक करता है, तो आपको उसके कान के नीचे जड़ देना चाहिए।

यहां देखें वीडियो


बता दें कि मीरारोड में मनसे के कार्यकर्ताओं ने एक गुजराती दुकानदार की मराठी भाषा को लेकर पिटाई कर दी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की गई थी।

यह भी पढ़ें : 20 साल बाद एक साथ आए ठाकरे ब्रदर्स, राज बोले- ‘जो बाला साहेब नहीं कर पाए वो आज होगा’

वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इस विवाद पर कहा था कि मराठी पर हमें गर्व है, लेकिन अगर कोई भाषा के नाम पर मारपीट करता है, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा था कि अगर कोई मराठी व्यक्ति असम में जाकर कारोबार करे और वहां की भाषा न बोलने पर कोई उसे पीटे, तो क्या यह ठीक है?

 

First published on: Jul 05, 2025 08:08 PM

संबंधित खबरें