---विज्ञापन---

मुंबई

बोनस न मिलने पर छीनीं 4 जिंदगियां, पुणे में टेम्पो ट्रैवलर में लगी आग का असली सच रिवील

पुणे में एक टेम्पो ट्रैवलर में लगी भयानक आग में 4 लोग मारे गए। ड्राइवर समेत 6 लोग घायल हुए थे, लेकिन पुलिस को ड्राइवर पर शक हुआ तो उससे असली राज निकलवाया गया। इसके लिए पुलिस ने CCTV कैमरे खंगाले, जिसमें वह राज पता चला, जिसके बारे में जानकर पुलिस हैरान रह गई।

Author Reported By : Vinod Jagdale Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 21, 2025 09:22
Pune Tempo Traveller Accident
Pune Tempo Traveller Accident

महाराष्ट्र के पुणे में आईटी हब कहे जाने वाले हिंजेवाड़ी इलाके में बुधवार सुबह हुए अग्निकांड का असली सच सामने आ गया है। दरअसल, टेम्पो ट्रैवलर में आग लगी नहीं, बल्कि लगाई गई थी और यह खुलासा CCTV फुटेज से हुआ। आग लगने से 4 लोग जिंदा जलकर मर गए। मारे गए लोग सुबह-सुबह दफ्तर जा रहे थे और यह कर्मचारी व्योमा ग्राफिक्स कंपनी के थे। हादसे के बाद ट्रैवलर के ड्राइवर जनार्दन हंबारिडकर ने पुलिस को बताया था कि उसके पैर के नीचे आग लगी थी, जो बड़ी तेजी से फैली, लेकिन ड्राइवर का यह सफेद झूठ 48 घंटे भी नहीं टिक पाया। क्योंकि पुलिस ने उससे सच उगलवा लिया।

यह भी पढ़ें:दिशा सालियान केस में उठे 5 सवाल, जानें क्या हुआ था 5 साल पहले 8 जून 2020 को?

---विज्ञापन---

ड्राइवर समेत 6 लोग हुए थे घायल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ड्राइवर जनार्दन हंबारिडकर को दीवाली का बोनस नहीं मिला था और ओवरटाइम करने से वह परेशान था, इसलिए उसने टेम्पो ट्रैवलर में आग लगा दी। हादसे के समय ट्रैवलर में ड्राइवर समेत 12 लोग सवार थे, जिसमें पीछे का दरवाजा बंद होने से 4 लोग जिंदा जलकर मर गए। ड्राइवर समेत 6 लोग घायल हुए। आग लगाई गई है, इसका शक न हो, इसलिए ड्राइवर ने बाहर निकलकर स्थानीय लोगों की मदद से टेम्पो में फंसे लोगों को बचाने की नौटंकी की। मरने वालों में शंकर शिंदे (60), सुभाष भोसले (42), गुरुदास लोकरे (40) और राजू चव्हाण (40) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:अमेरिका में गिरफ्तार भारतीय छात्र बदर खान सूरी कौन? जानें पुलिस ने क्यों किया डिटेन

---विज्ञापन---

CCTV ने खोला हादसे का राज

पुलिस को ड्राइवर जनार्दन के टेम्पो ट्रैवलर में आग लगाने की कहानी पर विश्वास नहीं हुआ। इसलिए पुलिस ने हादसास्थल पर लगे CCTV कैमरों को खंगाला तो पता चला की आग लगी नहीं, बल्कि ड्राइवर ने ही लगाई है। पुलिस ने सख्ती बरती तो ड्राइवर ने आग लगाने की बात को कबूल लिया। पुणे पुलिस इस मामले में अब आगे की कानूनी करवाई कर रही है। वहीं पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है, ताकि हादसे में मारे गए लोगों और उनके परिजनों को इंसाफ मिले।

पंजाब के शंभू बॉर्डर से किसान आंदोलन हटाने का फायदा किसे?

View Results

First published on: Mar 21, 2025 06:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें