Pune Navle Bridge Major accident: महाराष्ट्र के पुणे में नवले पुल पर दिल दहलाने वाली घटना हुई है. सतारा से मुंबई की ओर जा रहे लोडेड कंटेनर के नवले ब्रिज पर अचानक ब्रेक फेल होने के कारण छह से सात गाड़ियां आपस में टकराईं और दो में आग लग गई. हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, एएनआई के मुताबिक, पुणे सिटी पुलिस ने मरने वालों का आंकड़ा छह बताया है और घायलों की संख्या 20 के करीब बताई गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई. घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया. हादसे के बाद नवले पुल पर ट्रैफिक कुछ देर के लिए रोक दिया गया. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा हो गया. दो कंटेनर आपस में टकरा गए जिसके बाद एक कंटेनर में आग लग गई.
हादसे में अब तक 5 लोगों के मौत हो चुकी है. #Maharashtra #Pune pic.twitter.com/FGNRTmFghH---विज्ञापन---— Versha Singh (@Vershasingh26) November 13, 2025
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने लिखा-हादसा दुर्भाग्यपूर्ण
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एक्स पर लिखा कि पुणे के नवले ब्रिज के पास हुआ हादसा अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. हादसे में महिला की मौत का समाचार अत्यंत दुःखद है और वह मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.
पुण्यातील नवले पुलाजवळ दोन कंटेनरची झालेली धडक आणि त्यामध्ये एका कारचा झालेला भीषण अपघात तसेच त्यानंतर लागलेली आग ही अत्यंत दुर्दैवी घटना आहे. या दुर्घटनेत काही जणांचा मृत्यू झाल्याची बातमी अतिशय वेदनादायी असून मी मृतांना भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करतो. त्यांच्या कुटुंबीयांप्रती…
---विज्ञापन---— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) November 13, 2025
पुणे बंगलुरु हाइवे पर हुआ हादसा
#WATCH | Maharashtra | At least six people were killed after a container truck lost control and rammed into multiple vehicles near Navale Bridge on the Pune-Bengaluru Highway. Following the collision, 2–3 heavy vehicles caught fire. Rescue operations are underway: DCP Sambhaji… pic.twitter.com/l7W6qFuQLK
— ANI (@ANI) November 13, 2025
पुणे फायर डिपार्टमेंट की ओर से हादसे का वीडियो शेयर किया गया है. पुणे सिटी पुलिस जोन 3 के डीसीपी संभाजी कदम ने एएनआई को दी जानकारी में बताया कि हादसा, पुणे बंगलुरु हाइवे पर नवले पुल के नजदीक हुआ, जहां ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुए कंटेनर ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. टक्कर के बाद दो-तीन भारी वाहनों में आग लग गई. बचाव कार्य जारी है.










