Pune Crime Stroy: महाराष्ट्र के पुणे से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की उसके चचेरे भाई ने हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार वह उसके पैसे नहीं लौटाने से नाराज था। पुलिस ने मृतक की पहचान कोंढवा के उंद्री चौक निवासी इमरान यासीन पाटिल (24) के रूप में की है। मामले में पुलिस ने युवक के चचेरे भाई मोहम्मद निजामुद्दीन (30) को अरेस्ट कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 11 अक्टूबर को स्थानीय लोगों ने हड़पसर के हिंगने माला में नहर के पास शव होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर कार्डबाॅक्स से युवक की लाश बरामद हुई। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया। जांच में सामने आया कि शव इमरान यामीन पाटिल का था, जो वाटर फिल्टर मैकेनिक के तौर पर काम करता था।
ये है पूरा मामला
मृतक के चचेरे भाई आसिफ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई। जांच में सामने आया कि पैसे के लेनदेन के चलते मोहम्मद निजामुद्दीन ने यासीन पाटिल की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी को अरेस्ट कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक ने उससे एक लाख रुपये उधार लिए थे, लेकिन उसने पैसे नहीं लौटाए। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। पैसे नहीं देने पर मोहम्मद ने गुस्से में आकर इमरान का सिर दीवार से टकरा दिया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
ये भी पढ़ेंः गौशाला में लेटने से सही होगा कैंसर, सफाई से नॉर्मल रहेगा ब्लड प्रेशर… योगी के मंत्री का चौंकाने वाला बयान
ऐसे शव को लगाया ठिकाने
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए इमरान के शव को कार्डबोर्ड बाॅक्स में पैक किया। उसे प्लास्टिक टेप से लपेटा और बाॅक्स को हिंगने माला नहर के पास फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद पानी के फिल्टर लगाने का काम करता है।
ये भी पढ़ेंः फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप; मंबई से न्यूयॉर्क के लिए उड़ा था Air India का विमान