---विज्ञापन---

मुंबई

Pune Bus Misdeed Case के आरोपी का बड़ा खुलासा, रिश्तेदार से बोला- गलती हो गई

Pune Bus Misdeed Case Latest Update: पुणे में महिला से दरिंदगी करने के आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस की 13 टीमों ने उसे घंटों की मशक्कत के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Feb 28, 2025 16:46
Pune crime news

Pune Bus Misdeed Case Update: पुणे बस रेप केस में आरोपी ‘दरिंदा’ पुलिस की पकड़ में आ चुका है। आरोपी ने लगातार 75 घंटे तक पुलिस को छकाया। स्वारगेट बस स्टेशन पर रेप की वारदात के बाद आरोपी अपने गांव शिरूर तालुका में छिपा था। आखिर पुलिस ने उसे गुरुवार रात को दबोच ही लिया। अब आरोपी के बारे में कुछ चौंकाने वाली बातें पता लगी हैं। सूत्रों के मुताबिक आरोपी को अहसास हो गया था कि उसने कितना बड़ा गुनाह किया है?

यह भी पढ़ें:गर्दन में लगाए 7 जहरीले इंजेक्शन; 3 लाख में सुपारी… प्रेमिका से शादी के चक्कर में सिपाही ने ऐसे ली पत्नी की जान

---विज्ञापन---

पुलिस के हत्थे चढ़ने से पहले आरोपी ने अपने एक रिश्तेदार से बात की थी। आरोपी ने रिश्तेदार से कहा था कि गलती हो गई, मुझे आत्मसमर्पण करना होगा। पुलिस को आरोपी की शर्ट मिली थी, जिसके बाद पुलिस को यकीन हो गया था कि वह गांव में ही छिपा है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी दत्तात्रेय गाडे अपने रिश्तेदार के घर गुरुवार रात साढ़े 10 बजे पानी पीने गया था।

यह भी पढ़ें:केरल के बाद अब UP में अपने ने कत्ल कर दिया परिवार, गोरखपुर ट्रिपल मर्डर के पीछे ये थी वजह

---विज्ञापन---

उसने रिश्तेदार से कहा कि मुझसे एक बहुत बड़ी गलती हो गई है और मैं आत्मसमर्पण करना चाहता हूं। इसके बाद आरोपी वहां से चला गया। रिश्तेदार ने पुलिस को पूरी बात बताई, जिसके बाद दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस ने 25 एकड़ गन्ने के खेत में सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने उसकी बदली हुई शर्ट के सहारे डॉग स्क्वॉड की मदद से रात को लगभग डेढ़ बजे उसे दबोच लिया। गाडे 26 साल की पीड़िता से रेप का आरोपी है।

रेप के बाद सुना कीर्तन

बुधवार सुबह से गाडे गांव में था, रेप करने के बाद भी वह खुद को नॉर्मल दिखा रहा था, ताकि किसी को शक न हो। बुधवार सुबह उसने कीर्तन सुना और दोपहर में उसे पता लगा था कि पुलिस उसे तलाश रही है, इसके बाद फरार हो गया। शर्ट सूंघने के बाद डॉग स्क्वॉड पुलिस को बेबी नहर के पास ले गया, जहां आरोपी सोता था। इसके बाद आरोपी को रात को 2 बजे पुणे लाया गया। 1 घंटे की मेडिकल जांच के बाद उसे पुलिस अपने साथ ले गई। आरोपी के खिलाफ पहले 6 मामले दर्ज हैं।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 28, 2025 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें