---विज्ञापन---

मुंबई

‘जख्म पर नमक छिड़कना…’; देवेंद्र फडणवीस ने वडेट्टीवार पर साधा निशाना, पहलगाम हमले पर कही ये बात

पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित टिप्पणी करने वाले विजय वडेट्टीवार पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को निशाना साधा। फडणवीस ने कहा कि उनका बयान ठीक नहीं है। आतंकी हमले में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनका दुख वे अच्छी तरह समझते हैं। विस्तार से फडणवीस के बयान के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 28, 2025 15:18
Devendra Fadnavis

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार पर निशाना साधा। वडेट्टीवार ने पहलगाम आतंकी हमले पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि क्या आतंकवादियों के पास धर्म पूछने का समय है? इस टिप्पणी को लेकर फडणवीस ने कहा कि इस तरह के बयान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के लिए ‘जख्म पर नमक छिड़कने’ वाले हैं। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक फडणवीस ने कहा कि इस तरह के बयान उन लोगों के लिए ‘जख्म पर नमक छिड़कने जैसे हैं’ जिन्होंने अपने रिश्तेदारों को खो दिया है। हम सभी ने देखा है कि पीड़ितों के परिवार के सदस्यों ने क्या कहा है? वडेट्टीवार ने सोमवार को पीड़ितों के बयान पर सवाल उठाए थे। पीड़ितों के परिजनों ने कहा था कि आतंकवादियों ने गोलीबारी करने से पहले उनसे धर्म पूछा था।

यह भी पढ़ें:‘आतंकियों ने कलमा पढ़ने को कहा और…’; प्रत्यक्षदर्शियों ने NIA को सुनाई आतंकी हमले की आंखोंदेखी

---विज्ञापन---

आगामी बुलेट ट्रेन परियोजना के बारे में महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि 2028 के अंत तक काम पूरा होने की संभावना है। परियोजना में देरी इसलिए हुई, क्योंकि पिछली महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार ने इसे रोकने का फैसला किया था। बुलेट ट्रेन का काम 2028 के अंत तक पूरा हो सकता है, क्योंकि इसे तेजी से किया जा रहा था। पिछली महा विकास अघाड़ी सरकार के कारण बुलेट ट्रेन के काम में 2.5 साल की देरी हुई थी, क्योंकि उन्होंने इसे रोकने का फैसला किया था। हालांकि नई सरकार के सत्ता में आने के साथ हमने बुलेट ट्रेन के लिए अनुमति दे दी है।

पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान

फडणवीस ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इसे नई समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। महाराष्ट्र में पाकिस्तानी नागरिकों से निपटने के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि राज्य प्रशासन ने उन लोगों की पहचान कर ली है, जिनके भारत छोड़ने की उम्मीद है और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग जल्द ही सटीक संख्या की घोषणा करेगा।

ईडी कार्यालय में आग पर दिया बयान

फडणवीस महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बयान के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि राज्य में कुछ पाकिस्तानी नागरिक लापता हैं। बलार्ड एस्टेट क्षेत्र में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय में हाल ही में लगी आग के बारे में सीएम ने कहा कि ईडी कार्यालय में प्रत्येक कागजात सुरक्षित हैं। कुछ भी प्रभावित नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के 9 खुलासे, NIA की जांच में अब तक जानें क्या-क्या सच आए सामने?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 28, 2025 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें