Upcoming Greenfield Expressways: देशभर में अभी सैकड़ों एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। देश के हर राज्य को एक दूसरे से जोड़ने और सफर को तेज और आसान बनाने के लिए इन एक्सप्रेसवे का तेजी से निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र में दर्जनों एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं, जिनमें से आज आपको 15 अपकमिंग ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बारे में बताएंगे। जानिए इनका काम कहां तक पहुंचा है और कब तक आम जनता इन सड़कों पर सफर कर सकेगी?
अपकमिंग एक्सप्रेसवे की लिस्ट
1- जालना-नांदेड़ समृद्धि एक्सप्रेसवे कनेक्टर (MSRDC), जिसकी लंबाई 179 किलोमीटर है। 6 लेन वाला ये एक्सप्रेसवे अभी निर्माणाधीन है।
2- नागपुर-गोवा (पवनार-पत्रादेवी) शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे (MSRDC), जिसकी लंबाई 802 किलोमीटर है। 6 लेन वाले इस एक्सप्रेसवे के डीपीआर को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए भूमि सर्वेक्षण पूरा हो चुका है।
3- शहबाज-पत्रादेवी कोंकण एक्सप्रेसवे (MSRDC), जिसकी लंबाई 389 किलोमीटर है। 6 लेन वाले इस एक्सप्रेसवे का भी संशोधित डीपीआर तैयार किया जा चुका है।
4- पुणे-शिरूर एलिवेटेड कॉरिडोर+शिरूर-च. संभाजी नगर एक्सप्रेसवे (MSIDC), जिसकी लंबाई 260 किलोमीटर है। 6 लेन वाले पुणे-शिरूर के लिए बोली प्रक्रिया चल रही है। वहीं, शिरूर-च. संभाजी नगर का डीपीआर संशोधित होना है।
ये भी पढ़ें: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर बड़ा अपडेट, अश्विनी वैष्णव ने बताया- स्टेशन की दीवारों पर काम शुरू
5- पुणे-बेंगलुरु एक्सप्रेसवे (NHAI), जिसकी लंबाई 700 किलोमीटर है। 8 लेन वाले इस एक्सप्रेसवे के लिए केंद्र सरकार से अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है।
6- विरार-अलीबाग मल्टी मॉडल कॉरिडोर (MSRDC), जिसकी लंबाई 126 किलोमीटर है। 14 लेन (8+6) – चरण 1 के लिए दिया गया टेंडर कैंसिल हो गया है, जो दोबारा से निकाला जाएगा।
7- पुणे आउटर रिंग रोड (MSRDC), जिसकी लंबाई 173 किलोमीटर है। 6 लेन वाला ये एक्सप्रेसवे अभी निर्माणाधीन है।
8- नागपुर-भंडारा-गोंदिया एक्सप्रेसवे (MSRDC), जिसकी लंबाई 141 किलोमीटर है। इसके निर्माण के लिए बोलियां लगाई गई हैं, जिसके लिए अभी बातचीत की जा रही है।
9- नागपुर-चंद्रपुर एक्सप्रेसवे (MSRDC), जिसकी लंबाई 182 किलोमीटर+12 किलोमीटर चंद्रपुर स्पर है। 4 लेन वाले इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए फाइनेंशियल बोलियां लगाई गई हैं।
10- भंडारा-गढ़चिरौली एक्सप्रेसवे (MSRDC), जिसकी लंबाई 116 किलोमीटर है। 4 लेन वाले इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए भी बोलियां लगाई गई हैं।
11- पुणे-नासिक एक्सप्रेसवे (MSRDC), जिसकी लंबाई 210 किलोमीटर है। 6 लेन वाले इस एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण अधिसूचना जारी की गई है।
12- सूरत-चेन्नई आर्थिक गलियारा (महाराष्ट्र सेक्शन) (NHAI), जिसकी महाराष्ट्र में 400 किलोमीटर लंबाई है। 6 लेन वाले इस एक्सप्रेसवे के अहिल्या नगर और अक्कलकोट के बीच पैकेज का टेंडर कैंसिल हुआ है, जिसकी दोबारा प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
13- नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे चरण 4 (इगतपुरी से मुंबई) (MSRDC), जिसकी लंबाई 76 किलोमीटर है। 6 लेन वाले इस एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा हो गया है। अंतिम चरण का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।
14- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (महाराष्ट्र सेक्शन) (NHAI), जिसकी महाराष्ट्र में लंबाई 170 किलोमीटर है। 8 लेन वाला ये एक्सप्रेसवे अभी निर्माणाधीन है।
15- नासिक-जलगांव-नागपुर उत्तर महाराष्ट्र एक्सप्रेसवे (MSRDC),6 लेन वाला यह एक्सप्रेसवे प्रस्तावित है, जिसकी लंबाई 645 किलोमीटर है।
ये भी पढ़ें: मुंबई-गोवा हाइवे पर पलटी यात्रियों से भरी बस; कई लोगों के घायल होने की आशंका