---विज्ञापन---

New India Co-operative Bank Scam में बड़ा अपडेट, हिरासत में पूर्व जनरल मैनेजर हितेश मेहता

New India Co-operative Bank Scam Update : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुंबई स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया। आरबीआई ने बैंक पर प्रतिबंध लगा दिए।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Feb 15, 2025 16:02
Share :
New India Co-operative Bank Scam
New India Co-operative Bank Scam

New India Co-operative Bank Scam Update : न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व जनरल मैनेजर हितेश मेहता को हिरासत में ले लिया। उन पर 122 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप है।

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में साल 2020 से 2025 के बीच धोखाखड़ी हुई थी। उस वक्त हितेश प्रवीणचंद मेहता न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक की दादर और गोरेगांव शाखा के जनरल मैनेजर थे। बैंक के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) देवरशी शिशिर कुमार घोष ने दादर पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत की। इस पर पुलिस ने BNS की धारा 316(5) और 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘2 घंटे में आपका SIM बंद हो जाएगा’ गलती से भी न दबाएं 9; इस नए स्कैम से रहें अलर्ट

122 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप

आरोप है कि हितेश मेहता ने अपने पद का दुरुपयोग कर दादर और गोरेगांव ब्रांचों से 122 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। इस पर मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हितेश मेहता को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि अधिकारी उनसे धोखाधड़ी से संबंधित सवाल जवाब करेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Phishing Scam: PAN Card यूजर्स हो जाए सावधान! इन कस्टमर्स को स्कैमर्स बना रहे हैं निशाना

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर लगा प्रतिबंध

आपको बता दें कि आरबीआई ने 6 महीने के लिए न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया है। RBI के बैन के बाद बैंक न तो किसी को नया लोन देगा और न ही मौजूदा लोन का नवीनीकरण करेगा। साथ ही बैंक में जमा पैसों को भी लोग निकाल नहीं सकेंगे। बैंक अपनी संपत्तियों को बेच नहीं सकेगा।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 15, 2025 02:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें