---विज्ञापन---

NCP Crisis: अजित पवार ने खुद को घोषित किया एनसीपी अध्यक्ष; चुनाव आयोग के सामने किया ये दावा

NCP Crisis: महाराष्ट्र में एनसीपी संकट के बीच शरद और अजित पवार गुट ने अपने-अपने समर्थक विधायकों, सांसदों को व्हिप जारी किया है। दोनों गुटों ने अपने समर्थन वाले नेताओं को मुंबई में एक महत्वपूर्ण बैठक के लिए उपस्थित रहने के लिए कहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 35 विधायक बागी अजीत पवार के […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 7, 2023 12:36
Share :

NCP Crisis: महाराष्ट्र में एनसीपी संकट के बीच शरद और अजित पवार गुट ने अपने-अपने समर्थक विधायकों, सांसदों को व्हिप जारी किया है। दोनों गुटों ने अपने समर्थन वाले नेताओं को मुंबई में एक महत्वपूर्ण बैठक के लिए उपस्थित रहने के लिए कहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 35 विधायक बागी अजीत पवार के साथ मंच पर दिखे हैं।

दोनों गुटों की अहम बैठक से पहले राज्य में पोस्टर वॉर भी छिड़ गया। राकांपा अध्यक्ष की अनुमति के बिना उनकी तस्वीरों का उपयोग न करने के निर्देश के बावजूद अजीत पवार के शिविर बैठक स्थल पर शरद पवार की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया।

---विज्ञापन---

सूत्रों ने दावा किया है कि अजित पवार का खेमा आज बैठक के बाद चुनाव आयोग से संपर्क करने के विकल्प पर विचार कर रहा है और उम्मीद है कि वह एनसीपी पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर दावा पेश करेगा। दूसरी ओर, शरद पवार खेमे ने भी चुनाव आयोग में एक कैविएट दाखिल की है। मामले में लेटेस्ट अपडेट के लिए न्यूज24 के साथ बनें रहें।

NCP Crisis Updates…

  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चुनाव चिह्न और अधिकार को लेकर शरद और अजित गुट चुनाव आयोग के सामने पहुंच गए हैं। बताया गया है कि शरद पवार ने आयोग के सामने पहले खुद के आधिपत्य को लेकर दावा किया था। इसके कुछ देर बाद ही अजित पवार गुट भी चुनाव आयोग पहुंच गया। अजित गुट की ओर से 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया गया है, इसलिए पार्टी का अध्यक्ष मैं हूं। हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अजित पवार की आज की बैठक में 31 विधायक मौजूद रहे थे।
  • महाराष्ट्र में एनसीपी के अधिकार को लेकर चाचा भतीजे की लड़ाई में एक बड़ा मोड़ आया है। बताया गया है कि अजित पवार ने खुद को एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर लिया है।
  • एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने बैठक के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है। वह कहीं नहीं जाएगा। जो लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमें सत्ता में लाए हैं, वे हमारे साथ हैं। उन्होंने कहा कि जिन विधायकों ने अलग होने का फैसला किया, उन्होंने हमें विश्वास में नहीं लिया। अजित पवार गुट ने किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है।

  • एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने मुंबई में कहा कि हमारा अनादर करें, लेकिन हमारे पिता (शरद पवार) का नहीं। यह लड़ाई भाजपा सरकार के खिलाफ है। भाजपा देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है।
  • महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि आपने (शरद पवार) मुझे सबके सामने खलनायक के रूप में चित्रित किया। मेरे मन में अभी भी उनके (शरद पवार) लिए गहरा सम्मान है…लेकिन आप मुझे बताएं, आईएएस अधिकारी 60 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं…राजनीति में भी बीजेपी नेता 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं। आप लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देख सकते हैं… इससे नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है… आप (शरद पवार) हमें अपना आशीर्वाद दें… आप 83 वर्ष के हैं, क्या आप रुकने वाले नहीं हैं?..हमें अपना आशीर्वाद दें और हम प्रार्थना करेंगे कि आप लंबी उम्र जिएं।’

  • महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि 2017 में भी हमारी वर्षा बंगले पर मीटिंग हुई थी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं छगन भुजबल, जयंत पटेल के आदेश पर मैं और कई अन्य लोग वहां गये थे. वहां बीजेपी के कई नेता भी थे. हमारे बीच कैबिनेट पोर्टफोलियो आवंटन और संरक्षक मंत्रियों के पदों पर चर्चा हुई। लेकिन बाद में हमारी पार्टी ने कदम पीछे खींच लिए।
  • एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता छगन भुजबल ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 40 से अधिक विधायक यहां हमारे साथ हैं, उनमें से कुछ ट्रैफिक में फंसे हुए हैं, कुछ अन्य राज्यों में हैं, लेकिन उन्होंने हलफनामे पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सच है कि लोग इसके बाद (कानूनी) कार्रवाई के बारे में पूछेंगे… हमने सभी को ले लिया है यह कदम उठाने से पहले चीजों पर विचार करें।
  • मुंबई में अपने गुट के एनसीपी नेताओं की बैठक में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि 2004 के विधानसभा चुनाव में एनसीपी के पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे. अगर हमने उस समय कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद नहीं दिया होता, तो आज तक महाराष्ट्र में केवल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का ही मुख्यमंत्री होता।

  • एमईटी बांद्रा में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल कहते हैं, “जब हम शिव सेना की विचारधारा को स्वीकार कर सकते हैं, तो बीजेपी के साथ जाने में क्या आपत्ति है? हम एक स्वतंत्र इकाई के रूप में इस गठबंधन में शामिल हुए हैं। जम्मू में महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला बीजेपी के साथ गए हैं और कश्मीर में वे संयुक्त विपक्ष का हिस्सा हैं। मैं शरद पवार के साथ पटना में संयुक्त विपक्ष की बैठक में गया था और जब मैंने वहां का दृश्य देखा तो मुझे हंसने का मन हुआ। वहां 17 विपक्षी दल थे, उनमें से 7 के पास केवल 1 है लोकसभा में सांसद हैं और एक पार्टी ऐसी है जिसके 0 सांसद हैं। उनका दावा है कि वे बदलाव लाएंगे… हमने जो यह फैसला (एनडीए में शामिल होने का) लिया है वह देश और हमारी पार्टी के लिए है, व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं।”

  • मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में शरद पवार के नेतृत्व वाली बैठक में कुल 13 विधायक, 3 एमएलसी और 5 सांसद मौजूद हैं। 13 विधायकों में अनिल देशमुख, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगणे, अशोक पवार, किरण लहमाटे, प्राजक्ता तानपुरे, बालासाहेब पाटिल, जीतेंद्र अव्हाड, चेतन विट्ठल तुपे, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप क्षीरसागर और देवेंद्र भुयार शामिल हैं।5 सांसदों में श्रीनिवास पाटिल (लोकसभा), सुप्रिया सुले (लोकसभा), अमोल कोल्हे (लोकसभा), फौजिया खान (राज्यसभा) वंदना चव्हाण (राज्यसभा) शामिल हैं। 3 एमएलसी में शशिकांत शिंदे, बाबाजानी दुरानी, एकनाथ खडसे शामिल हैं

  • एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता छगन भुजबल ने कहा कि हम पर कानूनी मामलों के डर से यहां (अजित पवार के साथ) आने का आरोप लगाया जा रहा है। यह सही नहीं है। धनंजय मुंडे, दिलीप वाल्से पाटिल और रामराजे निंबालकर के खिलाफ कोई मामला नहीं है। कई अन्य लोग भी हैं जिनके खिलाफ कोई मामला नहीं है लेकिन फिर भी वे यहीं हैं। हम यहां केवल इसलिए हैं क्योंकि आपके (शरद पवार) साहब के आसपास कुछ करीबी सहयोगी हैं, वे पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। एक बार जब आप उन्हें किनारे कर देंगे तो हम आपके पास वापस आने के लिए तैयार हैं।
  • एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता छगन भुजबल का कहना है, “40 से अधिक विधायक और एमएलसी हमारे साथ हैं। हमने शपथ लेने से पहले पूरी मेहनत की है। हमने शपथ ऐसे ही नहीं ली।”
  • एमईटी बांद्रा में एनसीपी (अजित पवार गुट) अजित पवार की एनसीपी के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से शपथ पत्र ले रही है।

  • महाराष्ट्र: एनसीपी नेता जितेंद्र अवहाद मुंबई में वाईबी चव्हाण पहुंचे, कहा, “हम देखेंगे कि दोपहर 1 बजे क्या होता है और भी नेता आएंगे”

  • एमईटी बांद्रा में एनसीपी (अजित पवार गुट) अजित पवार की एनसीपी के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से शपथ पत्र ले रही है।

  • महाराष्ट्र में NCP बनाम NCP संकट के बीच मुंबई में एक साथ दो अलग-अलग बैठकें हुईं। डिप्टी सीएम अजीत पवार ने एमईटी बांद्रा में सभी एनसीपी सांसदों, विधायकों, एमएलसी, जिला प्रमुखों और राज्य प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है, जबकि शरद पवार ने वाईबी चव्हाण सभागार में सभी सदस्यों की बैठक बुलाई है। (ऊपर की दो तस्वीरें – अजित पवार द्वारा बुलाई गई बैठक, नीचे की दो तस्वीरें – शरद पवार द्वारा बुलाई गई बैठक)

  • महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ एमईटी बांद्रा में एनसीपी का झंडा फहराया।

  • महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार अपने आवास से एमईटी बांद्रा के लिए रवाना हुए।

  • एनसीपी नेता (अजित पवार गुट) प्रफुल्ल पटेल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की बुलाई गई पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए एमईटी बांद्रा पहुंचे। अजित पवार के साथ जुड़ने वाले विधायकों की संख्या पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल कहते हैं कि हमारे साथ सभी लोग हैं। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

  • महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता अनिल देशमुख मुंबई में वाईबी चव्हाण पहुंचे। देशमुख का कहना है कि जब शरद पवार महाराष्ट्र से बाहर जाएंगे तो हम बड़ी संख्या में समर्थकों को उनके साथ शामिल होते देखेंगे।

  • राकांपा चीफ शरद पवार की बुलाई गई बैठक से पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार के समर्थक वाईबी चव्हाण केंद्र के बाहर जमा हो गए हैं। एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद, सुप्रिया सुले भी मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र पहुंचीं।

  • महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट से आने वाले महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि नेताओं की सही संख्या केवल मंच पर ही देखी जा सकती है।

  • अजित पवार गुट के नेता उपनगरीय बांद्रा में एमईटी संस्थान के परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक के लिए पहुंचे हैं।

हम हमेशा NCP के खिलाफ थे: शिवसेना नेता संजय शिरसाट

शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा, “राजनीति में जब हमारा प्रतिद्वंद्वी गिरोह हमारे साथ आना चाहता है, तो हमें उन्हें शामिल करना पड़ता है और यही भाजपा ने किया। एनसीपी के हमारे साथ आने के बाद, हमारे समूह के लोग परेशान थे क्योंकि हमारे कुछ नेता शामिल नहीं होंगे।” उन्हें मनचाहा पद मिलेगा। यह सच नहीं है कि हमारे सभी नेता एनसीपी के हमारे साथ आने से खुश हैं। हमने सीएम और डिप्टी सीएम को सूचित कर दिया है और उन्हें इस मुद्दे को हल करना होगा… हम हमेशा एनसीपी के खिलाफ थे और आज भी हम शरद पवार के खिलाफ हैं। शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को सीएम के रूप में इस्तेमाल किया था। जब उद्धव सीएम थे तो एनसीपी (शरद पवार) सरकार चलाते थे… अब एकनाथ शिंदे कार्रवाई की दिशा तय करेंगे।’

शरद पवार के पोते का दावा, 2023 में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव

एनसीपी विधायक रोहित पवार (एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते) का कहना है, ”लोकसभा या राज्य चुनाव से 5-6 महीने पहले ईवीएम की चेकिंग रिपोर्ट ली जाती है और 4 दिन पहले महाराष्ट्र के कुछ अधिकारियों को ईवीएम की मरम्मत और निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया गया है।” संकेत है कि लोकसभा चुनाव दिसंबर 2023 में कराए जा सकते हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को हार मिली है क्योंकि मध्य प्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी ऐसा ही हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने एनसीपी और शिवसेना को तोड़ा है।

राज ठाकरे का दावा, महाराष्ट्र घटनाक्रम के पीछे शरद पवार

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम में खुद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार का हाथ हो सकता है। राज ठाकरे ने कहा, “राज्य में जो हुआ वह बहुत घृणित है…यह राज्य के मतदाताओं के अपमान के अलावा और कुछ नहीं है।”

‘शरद पवार हमारे गुरु, गुरु हैं: प्रफुल्ल पटेल’

महाराष्ट्र में अजित पवार के बगावत के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने मंगलवार को कहा कि वह एनसीपी प्रमुख शरद पवार को अपना गुरु मानते हैं। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार हमारे गुरु और गुरु हैं… हम हमेशा उनका और उनके पद का सम्मान करेंगे, वह हम सभी के लिए पिता तुल्य हैं। उन्होंने कहा हम शरद पवार की तस्वीर का इस्तेमाल अनादर के लिए नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम उनके प्रति अपनी श्रद्धा दिखा रहे हैं।

शरद पवार ने 9 निष्कासित विधायकों के बारे में चुनाव आयोग को जानकारी दी

एकनाथ-शिंदे सरकार में अजित पवार और आठ मंत्रियों के शपथ लेने के कुछ दिनों बाद, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने चुनाव आयोग से संपर्क किया। पवार खेमे ने चुनाव आयोग को सूचित किया कि उसने 9 विधायकों को निष्कासित कर दिया है क्योंकि विधायकों ने पार्टी से दूर जाने का फैसला लिया है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Om Pratap

First published on: Jul 05, 2023 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें