---विज्ञापन---

मुंबई

श्रीदेवी रिटर्न्स! एक्ट्रेस के गाने पर थिरकीं अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा, वायरल हुई रील

Navneet Rana Dance Reel Viral: नवनीत राणा की एक डांस रील वायरल हो रही है, जिसमें वे दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के गाने पर थिरक रही हैं। इस वीडियो को जहां खूब पसंद किया जा रहा है, वहीं कई लोग पूर्व सांसद को ट्रोल भी कर रहे हैं।

Author Written By: Vinod Jagdale Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 30, 2025 12:41
Navneet Rana | Dance Reel | Mumbai
नवनीत राणा पूर्व अभिनेत्री हैं और कई फिल्मों, म्यूजिक एल्बम में काम कर चुकी हैं।

Navneet Rana Dance Reel Viral: मुंबई के अमरावती से सांसद रह चुकीं नवनीत राणा की एक डांस रील वायरल हो रही है, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। नवनीत राणा अक्सर अपने बयानों और आंदोलनों को लेकर चर्चा में रहती हैं। चाहे वह मुंबई में उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का मामला हो या फिर खुद को ‘हिंदू शेरनी’ बताते हुए दिए गए विवादास्पद बयान का मामला हो, नवनीत राणा सुर्खियों में रही हैं और अब वे अपने एक डांस वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं, जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।

श्रीदेवी के गाने पर डांस कर रहीं नवनीत

वायरल वीडियो में नवनीत राणा गुलाबी रंग का पंजाबी सूट और सिर पर सफेद छतरी लिए नजर आ रही हैं। वे 1989 में आई श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म ‘चालबाज’ के गाने किसी के हाथ न आएगी ये लड़की… पर डांस करती नजर आ रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि नवनीत राणा ने अपने डांस स्टेप्स और एक्सप्रेशन्स में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को हूबहू री-क्रिएट करने की कोशिश की है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है। यूजर्स ने उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ की है और कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है। नवनीत राणा के वायरल वीडियो की तारीख और लोकेशन को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो विदेश में शूट किया गया है।

यह भी पढ़ें: ‘मुझ पर थूका…अश्लील इशारे-कमेंट किए’, नवनीत राणा ने सुनाई हमले की आपबीती

---विज्ञापन---

कौन हैं नवनीत राणा?

नवनीत कौर राणा BJP नेता और पूर्व अभिनेत्री हैं। वे महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा क्षेत्र से 2019 में निर्दलीय सांसद चुनी गई थीं। साल 2024 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े से 19731 वोटों से हार गई थीं। नवनीत ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और 6 म्यूजिक वीडियो में काम किया है। उनकी पहली फिल्म कन्नड़ भाषा की ‘दर्शन’ थी। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्मों सीनू वसंती लक्ष्मी (2004), चेतना (2005) और भूमा (2008) में अभिनय किया। उन्होंने मलयालम (लव इन सिंगापुर), पंजाबी (लड़ गए पेंच) और हिंदी फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने जेमिनी टीवी के रियलिटी शो हम्मा-हम्मा में भी हिस्सा लिया था।

यह भी पढ़ें: नवनीत राणा के 15 सेकेंड वाले बयान पर Waris Pathan का पलटवार, चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

2011 में छोड़ी थी फिल्म इंडस्ट्री

नवनीत राणा ने साल 2011 में शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर अपने पति रवि राणा के साथ सामाजिक कार्य शुरू किया। साल 2014 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के टिकट पर अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन शिवसेना के आनंदराव अडसूल से हार गईं। साल 2019 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अमरावती से लोकसभा चुनाव जीता, जिसमें कांग्रेस और NCP ने समर्थन दिया। वे महाराष्ट्र की एकमात्र अभिनेत्री थीं, जो लोकसभा में चुनी गई थीं। साल 2024 में BJP जॉइन करके अमरावती से चुनाव लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। नवनीत और उनके पति रवि राणा युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक भी हैं। नवनीत की मुलाकात रवि रणा से 2 फरवरी 2011 को बाबा रामदेव के आश्रम में हुई थी।

नवनीत और रवि राणा ने सामूहिक विवाह समारोह में शादी की थी। इस समारोह में 3162 जोड़ों ने शादी की थी। समारोह में पृथ्वीराज चव्हाण, बाबा रामदेव, विवेक ओबेरॉय जैसी हस्तियां शामिल हुई थीं। नवनीत के 2 बच्चे रणवीर राणा (बेटा) और आरोही राणा (बेटी) है। वे मराठी, पंजाबी, तेलुगु, हिंदी और अंग्रेजी बोल सकती हैं।

First published on: Jul 30, 2025 12:33 PM

संबंधित खबरें