NCP National Executive Meeting: दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की आज होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक स्थल पर लगे पोस्टर से अजित पवार की फोटो गायब दिखी। पोस्टर में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के साथ-साथ कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और अन्य राज्यों के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी शामिल थे।
बता दें कि हाल ही में एनसीपी में संगठनात्मक बदलाव किया गया है। इसके तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार को कोई बड़ी भूमिका नहीं दी गई थी, हालांकि वे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। बदलाव के बाद अजित पवार ने अपील की थी कि उन्हें एनसीपी संगठन में कोई भूमिका सौंपी जाए।
भतीजे के अनुरोध पर शरद पवार ने क्या कहा था?
अपने भतीजे के अनुरोध पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शरद पवार ने कहा कि ऐसा निर्णय एक व्यक्ति की ओर से नहीं लिया जा सकता है और पार्टी के प्रमुख नेता इस पर निर्णय लेने के लिए बैठेंगे।
उन्होंने कहा, “उनके (अजित) समेत प्रमुख नेता एक साथ बैठेंगे और वे इस पर निर्णय लेंगे। आज, पार्टी में हर किसी के पास पार्टी संगठन में काम करने की भावना है और उन्होंने (अजित) उसी भावना पर विचार किया है।
बेटी सुप्रिया को शरद पवार ने बनाया है कार्यकारी अध्यक्ष
गौरतलब है कि शरद पवार ने हाल ही में अपनी बेटी और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था। अन्य राज्यों के लिए प्रफुल्ल पटेल कार्यकारी अध्यक्ष हैं।
विरोधियों की इस आलोचना पर कि राकांपा नाम मात्र के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग का इस्तेमाल करती है लेकिन ओबीसी नेताओं को पार्टी में कोई पद नहीं देती, शरद पवार ने कहा कि ऐसी टिप्पणियां दर्शाती हैं कि इस प्वाइंट पर ज्ञान की कमी है।