प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आने वाले दो दिन में महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश का दौरा करने वाले हैं। इसी कड़ी में आज मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) का उद्घाटन किया। WAVES शिखर समिट का उद्देश्य ग्लोबल पावर के तौर पर भारत को आगे बढ़ाना है। पहले साल से ही WAVES भारतीय और ग्लोबल स्टेकहोल्डर्स के बीच नॉलिज के आदान-प्रदान, बातचीत और सहयोग को भी बढ़ावा देगा। जानिए WAVES समिट क्या है और इसकी शुरुआत का क्या उद्देश्य है?
क्या है WAVES 2025?
मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आज से WAVES समिट 2025 की शुरुआत हुई, जो अगले चार दिन तक चलेगी। यह प्रोग्राम भारत को मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल नवाचार के लिए ग्लोबल हब के तौर पर स्थापित करेगा। इसमें दुनिया भर के रचनाकारों, स्टार्टअप, उद्योगपतियों और नीति निर्माताओं को एक साथ लाने की तैयारी है। वेव्स 2025 का टैगलाइन ‘कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज’ रखी गई है। इसमें 90 से ज्यादा देशों के 10 हजार से ज्यादा रिप्रेजेंटेटिव 1,000 क्रिएटर्स, 300 से ज्यादा कंपनियां और 350 से अधिक स्टार्टअप इससे जुड़ेंगे।
📸#WAVESIndia 2025 at Mumbai, #Maharashtra.
🗓️ 1st May-4th May, Jio World Centre#WAVES #WAVESIndia #WAVESummit #WAVESummitIndia@AshwiniVaishnaw @Murugan_MoS @MIB_India @sjaju1 @WAVESummitIndia @nfdcindia @PIB_India @PIBMumbai pic.twitter.com/sQ0vmhiylR
---विज्ञापन---— All India Radio News (@airnewsalerts) May 1, 2025
इस समिट में कुल 42 सत्र, 39 विशेष सत्र और 32 मास्टरक्लासेस का आयोजन किया जाएगा। इसमें ब्रॉडकास्टिंग, इन्फोटेनमेंट, एवीजीसी-एक्सआर, फिल्म और डिजिटल मीडिया जैसे क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
India’s story touches every heart worldwide: PM @narendramodi at 1st World Audio Visual Entertainment Summit, #WAVES2025 in Mumbai.#WAVESIndia #WAVES2025 #WAVES #WAVESummit #WAVESummitIndia #ConnectingCreatorsConnectingCountries @PMOIndia @AshwiniVaishnaw @Murugan_MoS… pic.twitter.com/F1GCKFH6zH
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 1, 2025
क्या है इसका उद्देश्य?
WAVE शिखर समिट का उद्देश्य ग्लोबल पावर के तौर पर भारत को आगे बढ़ाना है। अपने पहले साल से ही WAVES भारतीय और ग्लोबल स्टेकहोल्डर्स के बीच नॉलिज के आदान-प्रदान, बातचीत और सहयोग को भी बढ़ावा देगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा इसकी शुरुआत की गई है, जिसकी पहल का उद्देश्य ग्लोबल हार्मनी के लिए भारत की आध्यात्मिक विरासत का लाभ उठाना है।
ये भी पढ़ें: PM मोदी कल से 3 राज्यों के दौरे पर, शेडयूल रिवील, कई अहम कार्यक्रमों में होंगे शामिल