---विज्ञापन---

मुंबई

विधानसभा के बाहर गूंजा औरंगजेब की कब्र का मामला, विपक्ष ने लगाया हिंसा भड़काने का आरोप

महाराष्ट्र विधानसभा में औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग पर विरोध प्रदर्शन हुआ। नागपुर में बिगड़ते हालात के चलते कर्फ्यू लगाया गया। विपक्ष ने सरकार को घेरा, जानें क्या है पूरा मामला।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 18, 2025 12:39
nagpur violence update aurangzeb tomb
nagpur violence update aurangzeb tomb

नागपुर में औरंगजेब की कब्र का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, जिसकी गूंज महाराष्ट्र की विधानसभा में भी सुनाई दे रही है। बीजेपी और शिवसेना के नेताओं ने संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया। इस मुद्दे पर शिवसेना यूबीटी नेता सचिन अहीर ने भी राजनीति न करने की सलाह दी है। वहीं बिगड़ते हालातों को देखते हुए नागपुर में कर्फ्यू लग गया है जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ेगा। स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए नागपुर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू भी लगाया गया है।

विधानसभा में गूंजा औरंगजेब की कब्र का मामला

नागपुर में औरंगजेब की कब्र का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब इस पर सियासी रंग चढ़ने लगा है और मुद्दे को और बढ़ाने के लिए राजनीति होनी शुरू हो गई है। बीजेपी नेताओं ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र की विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया। अंबादास दानवे नेता विपक्ष का आरोप है बढ़ता विवाद सरकार की असफलता को दर्शाता है। उनका कहना है कि बीजेपी राज्य में हिंसा भड़काने का काम कर रही है। बीजेपी मंत्री और नेता जिस प्रकार से वक्तव्य कर रहे है ऐसा लगता है वह दंगा चाहते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:दिल्ली में कहां हुई घर में घुसकर दिनदहाड़े लूट? दंपती को बनाया बंधक

कांग्रेस विधायक ने भी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए तंज कसा कि जिस प्रकार औरंगजेब की कब्र को लेकर हंगामा किया जा रहा है वो साफ दर्शाता है कि ये सरकार का फेलियर है। पुलिस के हाथ बंधे हुए हैं, इसलिए वह ठीक से काम नहीं कर पा रही है। सरकार के कुछ मंत्री बड़बोले है जिसके कारण सामाजिक स्थिति गरमा रही है।

---विज्ञापन---

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के लिए बता दें कि नागपुर हिंसा के पीछे वजह एक अफवाह है। दरअसल संभाजी नगर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान एक कुरान को जलाने की अफवाह फैली जिसके बाद मुस्लिम समूहों में आक्रोश फैल गया और हंगामा मच गया। कुरान जलाने की अफवाह के बाद ही सोमवार से नागपुर में हालात खराब हो गए जो सुधरने के बजाए बिगड़ते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान में घटी आश्चर्यजनक घटना, आसमान में चमका आग का गोला, लोगों में दहशत

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 18, 2025 12:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें