नागपुर हिंसा के बाद से ही महाराष्ट्र पुलिस अलर्ट मोड पर है। नागपुर के कई इलाकों में अभी तक कर्फ्यू लागू है। इस हिंसा को सात दिन बीत चुके हैं। नागपुर की 4 जगहों पर बंद लागू किया गया है। बीते दिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक इसमें थोड़ी ढील दी गई थी। वहीं, 10 बजे के बाद फिर से यातायात प्रतिबंध लगा दिया गया है। त्योहारों से पहले मुंबई पुलिस ने भी संवेदनशील इलाकों में रूट मार्च किया है।
4 इलाकों में लगे कर्फ्यू
नागपुर के 4 इलाकों में कर्फ्यू अभी भी लागू है, वहीं 5 जगहों से कर्फ्यू हटा दिया गया है। गणेशपेठ, तहसील, कोतवाली और यशोधरा नगर के चार पुलिस थाना क्षेत्रों में कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील लगा दी गई थी। वहीं रात 10 बजे के बाद यहां फिर से कर्फ्यू लागू कर दिया गया। इसके अलावा पचपावली, शांतिनगर, लकड़गंज, सक्करदरा, इमामवाड़ा जैसे पांच पुलिस स्टेशनों से कर्फ्यू हटा लिया गया है।
यह भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट, CBI ने सुशांत केस में कोर्ट में दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट
कमिश्नर ने दिया आदेश
नागपुर कमिश्नर ने कर्फ्यू को लेकर कुछ आदेश भी जारी किए हैं। नोटिस के अनुसार जिन इलाकों में कर्फ्यू लगा है, वहां बाजार नहीं लगेंगी। साथ ही कर्फ्यूग्रस्त इलाके के सभी सरकारी और निजी प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं कर्फ्यू के नियमों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: Security heightened in Nagpur’s Mominpura following violence that erupted on 17th March. pic.twitter.com/ruCxvAfVOj
— ANI (@ANI) March 21, 2025
पुलिस का रूट मार्च
आगामी त्योहारों को लेकर भी नागपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। मुंबई की MIDC पुलिस ने मरोल के सेंसिटिव इलाकों में मॉक ड्रिल और रूट मार्च निकाला है। इस दौरान अंधेरी और MIDC के लगभग 60-70 पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने मॉक ड्रिल के जरिए स्थिति को कंट्रोल करने का खाका तैयार कर लिया है।
त्योहार की तैयारी
बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में रमजान, गुड़ी पड़वा और नवरात्रि जैसे त्योहार हैं। ऐसे में प्रशासन को डर है कि नागपुर में हालात फिर से बिगड़ सकते हैं। इससे निपटने के लिए पुलिस ने पहले से कमर कस ली है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है।
यह भी पढ़ें- 400 साल बाद औरंगजेब जिंदा क्यों हुआ, क्या CM फडणवीस को फंसाने की साजिश है?