Nagpur Tragic Couple Story: महाराष्ट्र के नागपुर से दुखद मामला सामने आया है। यहां पति-पत्नी ने 26वीं सालगिरह पर सुसाइड कर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू की। दोनों की मौत से परिवार में मातम का माहौल है।
नागपुर के जरीपटका थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक दंपत्ति जेरील डासमोन ऑस्कर माॅनक्रीफ और एनी जेरील माॅनक्रीफ लंबे समय से बच्चा नहीं होने से परेशान थे। उन्हें 26 साल से कोई संतान नहीं थी। दोनों ने मौत से पहले सोशल मीडिया पर एक स्टेटस अपडेट किया और इसमें एक पर स्टांप पेपर और दूसरे में अनौपचारिक वसीयत समेत 2 सुसाइड नोट अपलोड किए। इसमें इस सुसाइड के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराने की बात भी कहीं गई है।
शेफ का काम करते थे जेरिन
कैथोलिक कब्रिस्तान के अंत्येष्टिकर्ता विजय एलिक माइकल ने टीओआई को बताया मैं पिछले 5 सालों से ताबूत बना रहा हूं, लेकिन मैंने लिए यह पहली बार हुआ कि मैंने किसी जोड़े के लिए ताबूत बनाया। उनके रिश्तेदारों ने बताया कि दोनों की इच्छा थी कि उन्हें एक साथ दफनाया जाए। इसके अलावा दोनों को उसी पोशाक में दफनाया जाए जिसे उन्होंने 26 साल पहले शादी के लिए पहना था।
महामारी के दौरान नौकरी छोड़ने से पहले जेरिन ने कई होटलों में शेफ के तौर पर काम किया था। वह होटल में अपनी नौकरी पर वापस नहीं लौटे थे। परिवार के लोगों ने बताया कि जेरिल ब्याज पर पैसे उधार देता था, जबकि एनी गृहिणी थी।
ये भी पढ़ेंः Weird Disease: रहस्यमयी बीमारी फैली, महाराष्ट्र के बुलढाना में अपने आप गंजे होने लगे लोग
पुलिस ने क्या कहा?
मामले में जरीपटका पुलिस स्टेशन के अधिकारी अरुण शिरशात ने कहा रिश्तेदारों ने जेरिल के शव को नीचे उतारा और उसे रसोई के फर्श पर लेटा दिया। वहीं पत्नी का शव ड्राइंग रूम में था। उन्होंने कहा पहली नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा है, अभी तक किसी साजिश को लेकर संदेह नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच के लिए दोनों के मोबाइल फोरेंसिक लैब में भेजेगी।
ये भी पढ़ेंः मालकिन को Kiss करके भागा, फ्लैट में चोरी करने आया शख्स; आपबीती सुन चौंकी पुलिस