---विज्ञापन---

नागपुर की सोलर कंपनी में विस्फोट से 9 लोगों की मौत, सरकार ने 5-5 लाख देने का किया ऐलान

Maharashtra Blast : नागपुर के बाजारगांव में स्थित सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कुछ मजदूर रविवार को काम कर रहे थे और इसी दौरान धमाका हो गया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 17, 2023 13:02
Share :
Nagpur Blast

Maharashtra Blast : महाराष्ट्र से विस्फोट की एक बड़ी खबर सामने सामने आई है। नागपुर की एक कंपनी में रविवार को अचानक से बड़ा धमाका हो गया है, जिससे आसपास के मकानों और दुकानों में हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज सुनकर लोग इधर से उधर भागने लगे। इस हादसे में कंपनी में ही काम करने वाले 9 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

यह घटना नागपुर के बाजारगांव गांव में स्थित सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में हुई है। इस कंपनी में डेटोनेटर और विस्फोटक सामग्री बनाई जाती है। सोलर कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में रविवार को कुछ मजदूर काम कर रहे थे। मजदूर कुछ विस्फोटक सामग्री की पैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान प्लांट में अचानक से धमाका हो गया है। इस विस्फोट में 9 मजदूरों की जान चली गई है, जबकि कइयों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Telangana Blast: घरेलू गैस पाइप लाइन लीक होने से हादसा

मरने वालों की संख्या में हो सकता है इजाफा

सोलर कंपनी में विस्फोट के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने कंपनी से शवों को निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि इस घटने में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

पैकिंग के दौरान हुआ धमाका : SP

नागपुर ग्रामीण के एसपी हर्ष पोद्दार ने कहा कि नागपुर के बाजारगांव गांव में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में विस्फोट हुआ है, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई है. मजदूरों द्वारा पैकिंग के समय सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में यह धमाका हुआ. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 17, 2023 11:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें