Mumbai Toll Tax Free Proposal Approved: मुंबई जाने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। अब मुंबई जाने वाले हल्के वाहनों को शहर से लगने वाले सभी 5 टोल पर टोल फीस नहीं देनी होगी। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कैबिनेट में प्रस्ताव पास करके टोल में छूट दे दी है। आज रात 12 बजे से नया आदेश लागू हो जाएगा। आज रात 12 बजे में मुंबई के पांचों टोल से शहर में एंट्री करने वाले हल्के वाहनों को टोल मे पूरी छूट मिलेगी। वहीं आज सुबह हुई कैबिनेट मीटिंग को शिंदे सरकार के वर्तमान कार्यकाल की आखिरी कैबिनेट माना जा रहा है।
Maharashtra CM Eknath Shinde announces in the cabinet meeting that full toll exemption will be given for light motor vehicles at all 5 toll booths entering Mumbai: Chief Minister’s Office
(file pic) pic.twitter.com/XvMQO99xpN
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 14, 2024
मुंबई में यह 5 टोल प्लाजा
बता दें कि मुंबई में 5 टोल बैरियर दहिसर, मुलुंड (LBS मार्ग), मुलुंड (ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे), वाशी में सायन-पनवेल हाईवे, ऐरोली क्रीक ब्रिज हैं। उपर्युक्त बूथों के लिए अभी तक टोल शुल्क 45 रुपये था। हल्के वाहनों में वे वाहन शामिल हैं, जिनमें 10 या इससे कम लोग बैठकर सफर कर सकते है। जैसे- स्कूटर, बाइक, कार, ऑटो रिक्शा, मिनी बस आदि। वहीं शिंदे सरकार के इस फैसले को वोट बैंक को लुभाने के लिए चला गया दांव कहा जा रहा है, क्योंकि यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग द्वारा किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:Baba Siddique को किसने मरवाया? 6 शूटर हायर किए, पर हैंडलर कौन; बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के 7 अपडेट्स
लंबे समय से हो रही ट्रोल फ्री करने की मांग
बता दें कि आज 14 अक्टूबर दिन सोमवार को महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक सह्याद्री गेस्ट हाउस हुई। मीटिंग हॉल में हुई इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की। बैठक में डिप्टी-CM देवेन्द्र फडणवीस, डिप्टी-CM अजित पवार और कैबिनेट में शामिल अन्य मिनिस्टर मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से लंबे समय से चली आ रही टोल फ्री करने की मांग मंजूर करते हुए प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। मनसे, UBT शिवसेना और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे भी काफी समय से टोल फ्री किए जाने की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें:‘नाबालिग नहीं बाबा सिद्दीकी का हत्यारोपी’; जानें सच कैसे आया सामने और क्या किया गया था दावा?