---विज्ञापन---

Mumbai: 80 करोड़ की 8476 किलो चांदी जब्त, ट्रक में भरकर ले जा रहे थे, वोटिंग से पहले बड़ी रिकवरी

Mumbai News: मुंबई पुलिस ने वाशी नाके पर एक ट्रक की तलाशी ली तो उसके अंदर करोड़ों रुपये की चांदी बरामद हुई। पुलिस ने अवैध चांदी जब्त करके ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। इतनी चांदी के बारे में सुराग जुटाए जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि मामला क्या है‌?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 16, 2024 11:48
Share :
Mumbai Police received threatening message
मुंबई में चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चल रहा है।

Mumbai Police Seized 8400 KG Silver: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की वोटिंग से पहले पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। जी हां, मुंबई पुलिस ने एक ट्रक से 80 करोड़ रुपये की 8476 किलो चांदी पकड़ी है, जिसे जब्त करके ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। मानखुर्द पुलिस ने चेकिंग के दौरान यह रिकवरी की। वाशी चेक नाके के पास ट्रक की तलाशी ली तो ड्राइवर घबरा गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ड्राइवर से मौके पर ही सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ट्रक में चांदी है। तलाशी लेने पर चांदी बरामद हो गई। पुलिस ने टेंपो ड्राइवर को हिरासत में लिया और मामले की जानकारी चुनाव आयोग की टीम को दी। अब चुनाव आयोग और पुलिस मिलकर इस केस की जांच कर रही हैं। ड्राइवर से पूछताछ करके पता लगाया जाएगा कि वह चांदी किससे और कहां से लेकर आया? किसे और कहां डिलीवर करने जा रहा था?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत; UP के बिजनौर में भीषण हादसा, झारखंड से लौट रही थी बारात

65 करोड़ की चांदी भी मिल चुकी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नागपुर में चेकिंग के दौरान एक शख्स 1.35 करोड़ रुपये और 15 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया। उसके स्कूटर की डिग्गी से 1.35 करोड़ रुपये मिले। उसके बैग में 15 लाख कैश थे, जिनके बारे में वह कोई जानकारी नहीं दे पाया। 6 दिन पहले विक्रोली में कैश वैन से भी चांदी बरामद हुई थी। करीब साढ़े 6 टन चांदी मिली, जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 65 करोड़ बताई गई। यह चांदी ईंटों के रूप में थीं, जो ब्रिक्स कंपनी की कैश वैन में मुलुंड के एक गोदाम में ले जाई जा रही थीं, लेकिन यह चांदी किसकी है? इस बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Train Accident: एक और ट्रेन हादसा! डिरेल करने की साजिश; पुणे से नागपुर जा रही थी पैसेंजर एक्सप्रेस

3.70 करोड़ भी हो चुका बरामद

बता दें कि इससे पहले वाडा पुलिस 3.70 करोड़ कैश बरामद कर चुकी है। यह पैसा एक कार में मिला, जो नई मुंबई के एरोली से वाडा की जा रही थी। रास्ते में चेकिंग की गई तो कार की सीट के नीचे कैश मिला। बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हैं। कोड ऑफ कंडक्ट लागू है और 20 नवंबर को वोटिंग है। 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। इसके चलते महाराष्ट्र में पुलिस और चुनाव आयोग का तलाशी अभियान चल रहा है। पूरे प्रदेश में पुलिस हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग नाको पर कर रही है। इस दौरान अवैध रिकवरी भी काफी हो रही है।

यह भी पढ़ें:रोती-बिलखती माएं, हाथों में बच्चों के अधजले शव…झांसी अस्पताल में अग्निकांड की दर्दनाक आंखोंदेखी

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 16, 2024 11:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें