---विज्ञापन---

महिलाओं के लिए चलता-फिरता लग्जरी बाथरूम! फ्री में मिलती हैं फाइव स्टार वाली सुविधाएं

Mumbai Mobile bathroom: मुंबई में महिलाओं की सुविधा के लिए मोबाइल बाथरूम सेवा शुरू की गई है। यह बस बहुत तेजी से महिलाओं का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। इस बस में मुफ्त लग्जरी सेवाएं मिल रही हैं।

Edited By : Shabnaz | Updated: Feb 12, 2025 13:40
Share :
Mumbai News high-tech mobile bathroom

Mumbai Mobile bathroom: मुंबई में इन दिनों चलती-फिरती लग्जरी बाथरूम बस काफी सुर्खियों में है। इस बाथरूम बस को महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है। इस सुविधा के लिए महिलाओं को किसी तरह का शुल्क नहीं देना होता है। इसकी शुरुआत ‘बी द चेंज’ नाम के संस्था ने की है, जिसका सहयोग बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने भी किया है। इस बस की शुरुआत तीन बहनों ने की है, लेकिन अब बीएमसी ने अपने बजट में भी इसका जिक्र किया है। यानी उसके अलावा भी मुंबई की सड़कों पर इस तरह की बसें दौड़ेंगी। जानिए क्या है इस बस सेवा में क्या खास है?

चलता-फिरता लग्जरी बाथरूम

महिलाओं की परेशानी को ध्यान में रखते हुए इस बाथरूम बस को डिजाइन किया गया है। जिसमें पांच मोबाइल फोन चार्जिंग पॉइंट, दो कपड़े सुखाने वाले ड्रायर, नहाने की जगह, बाथरूम में हैंडवॉश, बॉडी वॉश, बाल्टी, नल, शैंपू, शावर, गीजर और बाथटब की सुविधा मिल जाती है। इसके अलावा इस बस को हाई टेक तरीके से डिजाइन किया गया है। जिसमें एक ऐसा सिस्टम लगाया गया है, जिससे बस का पानी महज 10 मिनट में बाहर निकल जाता है। इस बस को लॉन्च हुए केवल एक महीना ही हुआ है। अच्छी बात यह कि इतने कम समय में ही इस बस सेवा ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘दो बार प्रेग्नेंट करके बोला, बच्चा मेरा नहीं’, युवती ने रोते हुए बनाया वीडियो और दे दी जान

तीन बहनों से शुरू की सेवा

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इसको महाराष्ट्र के स्किल डेवलपमेंट मिनिस्टर मंगल प्रभात लोढ़ा ने पेश किया। जिसे जिला योजना समिति और BMC ने मिलकर लागू करने का फैसला किया। फिलहाल इस बस के संचालन का जिम्मा तीन बहनों ने उठा रखा है, जो ‘बी दी चेंज’ नाम की एक संस्था चलाती हैं। इस बस सेवा से महिलाएं काफी खुश हैं। जिसको देखते हुए इस तरह की और भी बसें चलाने पर विचार किया जा रहा है। फिलहाल इस बस की सुविधा खास तौर पर मुंबई के कांदिवली इलाके की महिलाओं को मिल रही है। इसके विस्तार के लिए आने वाले समय में इस तरह की चलती-फिरती लग्जरी बाथरूम बसें सड़कों पर चलाई जाएंगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकारी प्रोजेक्ट के ठेकेदारों ने क्यों रोका काम? 90 हजार करोड़ रुपये का मामला

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Feb 12, 2025 01:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें