TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

मुंबई

‘तुम्हारी जान ले लेंगे…’, NCP नेता जीशान सिद्दीकी को धमकी, पिछले साल पिता पर हुआ था हमला

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता जीशान सिद्दीकी को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। पिछले साल ही उनके पिता की हत्या की गई थी। हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था। पुलिस ने मामला सामने आने के बाद सिद्दीकी के घर जाकर सिक्योरिटी का जायजा लिया।

Author Written By: Vinod Jagdale Updated: Apr 21, 2025 22:42
Zeeshan Siddiqui

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित पवार गुट (NCP Ajit Pawar Faction) के वरिष्ठ नेता जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली, बांद्रा थाने की एक टीम सिद्दीकी के निवास स्थान पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। यह धमकी भरा ईमेल उनके दिवंगत पिता बाबा सिद्दीक़ी की आईडी से भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। बार-बार मिल रही धमकियों को देखते हुए अब सिद्दीकी परिवार को सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। धमकी भरे ईमेल में कहा गया है कि जिस तरह बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई थी, उसी प्रकार तुम्हारी भी हत्या की जाएगी।

यह भी पढ़ें:‘खाने में जहर दिया, बंधक बनाया; रिवॉल्वर…’, पूर्व DGP की पत्नी ने पुलिस अफसरों को भेजे थे ये संदेश

---विज्ञापन---

जीशान सिद्दीकी ने उक्त मेल की जानकारी मुंबई पुलिस को दे दी है। मेल में यह भी लिखा गया है कि तुम्हारे पिता के साथ जो हुआ, वही तुम्हारे साथ होगा। इस मेल में डी गैंग का भी जिक्र किया गया है। सूत्रों के अनुसार पिछले दो दिनों से जीशान सिद्दीकी को लगातार धमकी भरे ईमेल प्राप्त हो रहे हैं। इन मेल्स में 10 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है और चेतावनी दी गई है कि हर 6 घंटे के अंतराल पर रिमाइंडर मेल भेजा जाएगा। जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

विधायक रह चुके हैं जीशान

जीशान बाबा सिद्दीकी पूर्व विधायक रह चुके हैं। इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की जा रही है। पिछले वर्ष अक्टूबर में उनके पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद भी जीशान को धमकियां दी गई थीं। मुंबई पुलिस ने इस मामले में नोएडा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने फोन पर जीशान को धमकाया था, ऑफिस के लैंडलाइन नंबर पर धमकी भरी कॉल आई थी। गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या देशभर में चर्चाओं में रही थीं। इस हत्याकांड में गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था।

यह भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने, चीन से व्यापारिक तनाव; जेडी वेंस का भारत दौरा कितना अहम?

First published on: Apr 21, 2025 10:30 PM

संबंधित खबरें