Mumbai Milk Price Hike : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के 1 करोड़ 30 लाख से अधिक लोगों को महंगाई का झटका 1 सितंबर (शुक्रवार) से लग गया है। मुंबई शहर में शुक्रवार से दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ गया है। मुंबई मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की घोषणा के अनुसार, एक सितंबर से मुंबई में थोक में भैंस के दूध के दाम 85 रुपये लीटर से बढ़कर 87 रुपये लीटर हो गए हैं।
फेस्टिव सीजन में लगा झटका
एक ओर जहां केंद्र सरकार ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कमी की है वहीं मुंबई के सवा करोड़ से अधिक लोगों को महंगाई का झटका लगा है। पिछले सप्ताह शनिवार को 700 डेयरियों के समूह वाले मुंबई मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने एक अहम बैठक की थी।
चारे की बढ़ती कीमत का दिया हवाला
उधर, चारे और पशु आहार की बढ़ती कीमतों का हवाला देते हुए दूध के दाम में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया था। इस पर 1 सितंबर से अमल शुरू हो गया है। उधर, जानकारों का कहना है कि थोक कीमत बढ़ने के बाद इस बात की आशंका जताई जा रही है कि सितंबर महीने में रिटेल में भैंस के दूध की कीमत 90 से 95 रुपये लीटर तक पहुंच सकती है।
मुंबई मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन का तर्क है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के साथ चारे की कीमतों में भी इजाफा हुआ है, जिसका असर दूध विक्रेताओं पर पड़ा है। उन्होंने दावा किया है कि चारा करीब 20 प्रतिशत तक महंगा हो गया है, जिसमें कमी आने के आसार नहीं हैं। ऐसे में मजबूरी में हमें दूध की कीमतों में इजाफा करना पड़ रहा है।