---विज्ञापन---

Vegetables Price Hike: टमाटर से मिली राहत तो प्याज समेत इन सब्जियों के बढ़े दाम, जानिये- कब मिलेगी राहत

Vegetables Price Hike September Month : बढ़ती महंगाई के बीच जहां टमाटर के दामों में कमी आई है तो अन्य दूसरी सब्जियों ने आंख दिखाना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि दिल्ली-एनसीआर समेत देश के ज्यादातर राज्यों/शहरों में अधिकतर सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे हैं। इसके चलते लोगों के किचन का […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Sep 1, 2023 10:33
Share :
Vegetables Price Hike
Vegetables Price Hike

Vegetables Price Hike September Month : बढ़ती महंगाई के बीच जहां टमाटर के दामों में कमी आई है तो अन्य दूसरी सब्जियों ने आंख दिखाना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि दिल्ली-एनसीआर समेत देश के ज्यादातर राज्यों/शहरों में अधिकतर सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे हैं। इसके चलते लोगों के किचन का बजट एक बार फिर बिगड़ने लगा है। बता दें कि कभी 250 रुपये में बिकने वाला टमाटर अब 40 किलोग्राम प्रति किलो पर आ गया है।

देश की सबसे बड़ी मंडी में शुमार दिल्ली की आजापुर मंडी की बात करें तो यहां के सब्जी कारोबारियों का कहना है कि यह सीजनल है, लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही दिक्कत हो रही है। कारोबारियों की मानें तो पत्ता गोभी के अलावा फूल गोभी की मांग भी इन दिनों बढ़ी है। यह अलग बात है कि इनकी कीमत फिलहाल सामान्य वर्ग के लिहाज से बहुत ज्यादा है।

फूल गोभी सब्जी के बाजार में फिलहाल 100 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही है, जबकि पत्ता गोभी की कीमत तुलनात्मक रूप से कम है। गोभी दरअसल सर्दियों की सब्जी है, ऐसे में आवक कम होने से इसके दाम बहुत ज्यादा है। आवक बढ़ने के साथ इसके दाम में कमी आने के आसार हैं।

Bank Holiday: सितंबर में किस राज्य में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद? नोट करें डिटेल्स फिर बनाएं अपना प्लान

सब्जी कारोबारियों का कहना है कि गोभी और पत्ता गोभी की मांग बाजार में बढ़ी है। लेकिन शुरुआती दौर में इन सब्जियों के दाम अधिक हैं। गोभी 100 रुपये प्रति किलो तक मिल रही है। पत्ता गोभी है, लेकिन गोभी के मुकाबले सस्ता है।

प्याज भी निकाल सकता है आंसू

जानकारों की मानें तो जो प्याज फिलहाल 35-40 रुपये प्रतिकिलो मिली रहा है वह आगामी कुछ सप्ताह में 60-70 रुपये किलो तक जा सकता है। बता दें कि केंद्र सरकार ने प्याज की कमी के मद्देनजर इसके निर्यात पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगा दिया है, बावजूद इसके प्याज के दाम नहीं कम हो रहा है।

Monsoon Forecast: देश में फिर सक्रिय होगा मानसून, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट; जानें- अपने राज्य का हाल

ग्वार की फली समेत अन्य सब्जियों के दाम काबू में

बताया जा रहा है कि देशभर की मंडियों में बीन्स, पालके साथ ही मेथी की पत्नी की सब्जी की कमी है। इस लिहाजा से मांग नहीं बढ़ी है, जबकि ग्वार की फली को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। आने वाले दिनों में इनके दाम भी बड़ सकते हैं। हरी और लाल मिर्च के साथ धनिया के दाम भी कम हुई है, लेकिन इससे आम घरों के किचन पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ा है। उधर, सब्जी कारोबारियों का कहना है कि नई फसल का आवक शुरू होते ही इसमें तेजी से कमी आएगी और आम जनता को इसका फायदा होगा।

First published on: Sep 01, 2023 10:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें