---विज्ञापन---

Mumbai-Goa Highway पर दो हादसों में 13 लोगों की मौत; रायगढ़ में 9 और कांकीवली में 4 लोगों की मौत

Mumbai-Goa Highway: महाराष्ट्र के रायगढ़ और कांकीवली में गुरुवार सुबह दो भीषण सड़क हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हो गई। रायगढ़ जिले में मुंबई-गोवा हाईवे पर गुरुवार को कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई। हादसा मनगांव के रेपोली गांव के पास की बताई जा रही […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 19, 2023 11:16
Share :
Mumbai-Goa Highway

Mumbai-Goa Highway: महाराष्ट्र के रायगढ़ और कांकीवली में गुरुवार सुबह दो भीषण सड़क हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हो गई। रायगढ़ जिले में मुंबई-गोवा हाईवे पर गुरुवार को कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई। हादसा मनगांव के रेपोली गांव के पास की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, सुबह पांच बजे हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रही ईको कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 5 पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चे समेत कुल 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 साल का एक बच्चा घायल हो गया। हादसे की सूचना के बाद गोरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया।

---विज्ञापन---

और पढ़िएइंश्योरेंस के 7 करोड़ रुपए के लिए हत्या की, फिर खुद की मौत की खबर भी फैलाई… जानें सरकारी अफसर की पूरी करतूत

बाल-बाल बची पांच महीने की बच्ची

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक 5 माह की बच्ची के बाल बाल बचने की भी जानकारी है। वहीं, चार साल के एक बच्चे के भी घायल होने की सूचना है। घायल बच्चे को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

---विज्ञापन---

अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वास्तव में दुर्घटना किस वजह से हुई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के कारण मुंबई-गोवा राजमार्ग पर थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हो गया। पुलिस व यातायात पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया और तत्काल यातायात बहाल किया।

और पढ़िएवित्त मंत्रालय का कर्मचारी कर रहा था जासूसी, दूसरे देशों को देता था गोपनीय डेटा

कांकीवली में बस पलटी, चार लोगों की मौत

कांकावली में एक निजी बस के पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई। मुंबई-गोवा हाईवे पर कांकावली में वागड़े पुलन के पास सुबह-सुबह बस हादसे की शिकार हुई। जानकारी के मुताबिक, बस में सवार 23 यात्री घायल भी हुए हैं। हादसा कंकावली के वागड़े पुल के पास हुआ।

जानकारी के मुताबिक, बस मुंबई से गोवा जा रही थी। कांकावली के गदनदी पुल पर खतरनाक मोड़ पर बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया जिससे हादसा हो गया। बस में 36 यात्री सवार थे। हादसे में घायल यात्रियों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jan 19, 2023 09:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें