---विज्ञापन---

मुंबई में बुजुर्ग महिला का मर्डर, पहले रॉड से पीट-पीट कर मारा, शव जलाकर बोरे में भरा और खिड़की से फेंका

Mumbai Elderly Woman Murder: युवक ने मामूली सी बात पर हुए विवाद में महिला पर पहले लगातार हमले किए। इसके बाद उसने लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। फिर, पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Nov 2, 2023 17:31
Share :
Bihar crime news

Mumbai Elderly Woman Murder: मुंबई में एक बुजुर्ग महिला की खौफनाक तरीके से हत्या का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पहले तो, 75 वर्ष की बुजुर्ग महिला को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, उसके बाद सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की।

आरोपी की पहचान मोहम्मद फैज रफीक सय्यद (27) के रूप में हुई है। वह वडला पूर्व में बीपीटी गेट नंबर 5 का रहने वाला है। वहीं, महिला की पहचान सुराबी हुसैन मुल्ला के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी फैज को गिरफ्तार किया कर लिया है।

---विज्ञापन---

Youth attacks 67-year-old woman repeatedly with pickaxe as her  granddaughter watches in horror | India News

रॉड से सिर पर किया वार

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पकड़े गए सख्स ने पुलिस पूछताछ में खौफनाक तरीके से वारदात को अंजाम देने की कहानी सुनाई है, जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। उसने बताया है कि मामूली सी बात पर हुए विवाद में उसने महिला पर पहले लगातार हमले किए। इसके बाद उसने लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची। आरोपी ने सबसे पहले शव को जलाने की कोशिश की। हालांकि, घर के अंदर शव पूरी तरह से जल नहीं पाया, जिसके बाद झुलसी हालत में उसे बोरे में भरकर महिला के घर की ही खिड़की से बाहर फेंक दिया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- मुंबई में प्रदूषण को लेकर सरकार गंभीर, उठाए जा रहे हैं ये कदम !

सबूत मिटाने के लिए शव को जलाया

इस घटना को लेकर पूछताछ कर रहे पुलिस टीम के एक अधिकारी ने बताया है कि आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। साथ ही उसने यह भी बताया है कि महिला से लड़ाई होने के बाद उसने उसे मार दिया था। इस मामले के पीछे कोई और इरादा है या नहीं, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है यह भी पता चला है कि सबूत नष्ट करने के लिए उसमें न केवल शव को जलाया, अपितु वारदात के लिए प्रयोग होने वाले लोहे के रॉड और अन्य सामानों को भी छिपाने की कोशिश की है। आरोपी फैज के खिलाफ भारतीय दंड विधान की हत्या की धारा 302 और साजिश रचने की धाराओं के साथ-साथ अन्य गैर जमानती धाराओं में अपराध दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Nov 02, 2023 05:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें