---विज्ञापन---

मुंबई में प्रदूषण को लेकर सरकार गंभीर, उठाए जा रहे हैं ये कदम !

Maharashtra Pollution Control Board मुंबई के बढ़ते प्रदूषण को खत्म करने की सरकार खास तैयारी कर रही है। मुंबई के पालक मंत्री दीपक केसरकर के मुताबिक मुंबई में प्रदूषण पर निगरानी के लिए लखनऊ की तर्ज पर एयर पॉल्यूशन कंट्रोल रूम तैयार किया जाएगा।

Edited By : Indrajeet Singh | Updated: Nov 2, 2023 12:50
Share :

Maharashtra Pollution Control Board: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए महाराष्ट्र प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड हरकत में आ गया है  प्रदूषण के मुख्य स्रोत गिने जा रहे हैं, और अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स और बढ़ा तो पीक आवर्स में गाड़ियों पर भी लगाम लगाया जा सकता है। मुंबई में बड़े पैमाने पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है,इसके लिए बड़ी संख्या में रेडी मिक्स कंक्रीट प्लांट चलते हैं, एमपीसीबी ने दो प्लांट को बंद करने का आदेश दिया है। इसके अलावा माहुल इलाके में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए चार प्लांट को प्रोडक्शन आधा करने का आदेश दिया गया है।

एयर पॉल्यूशन कंट्रोल रूम बनानें की तैयारी

मुंबई के पालक मंत्री दीपक केसरकर के मुताबिक मुंबई में प्रदूषण पर निगरानी के लिए लखनऊ की तर्ज पर एयर पॉल्यूशन कंट्रोल रूम तैयार किया जाएगा और जगह जगह प्रदूषण को मापने वाले यंत्र लगाकर उसे कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा,इस कंट्रोल रूम से प्रदूषण की चौबीस घंटे निगरानी की जाएगी,मुंबई में प्रदूषण को मापने के लिए सात मोबाइल बैन और खड़ी की गई है ,साथ ही बेस्ट की 350 बसों में एयर प्यूरीफायर लगाया जाएगा, बेस्ट बसों में लगे एयर प्यूरीफायर धुएं में मौजूद जहरीले और हानिकारक पदार्थों को फिल्टर कर बाहर फेंकने का काम करेगा,इसके लिए प्राइवेट कंपनियों के सीएसआर फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।

---विज्ञापन---

प्रदूषण को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर

इसके अलावा मुंबई के बिजली के खंभों पर एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम लगाया जाएगा जो की हवाओं में मौजूद धूल को अपनी ओर खींचकर हवा को शुद्ध कर छोड़ेगा जिससे वायु प्रदूषण पर लगाम लगाई जा सकेगी।शुरुआत में एअर प्युरी फायर मुंबई के 6 बड़े गार्डन में लगाया जाएगा , जिसमें दादर शिवाजी पार्क, चेंबूर के डायमंड गार्डेन, भायखला का रानी बाग जैसा गार्डन शामिल है।  कुल मिलाकर प्रदूषण को लेकर बांबे हाईकोर्ट की फटकार के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Indrajeet Singh

First published on: Nov 02, 2023 12:48 PM
संबंधित खबरें