Mumbai Crime Branch Seized 1,537 Fake Watches: मुंबई क्राइम ब्रांच ने दक्षिण मुंबई स्थित दुकानों पर छापेमारी कर नकली घड़ियां बरामद की। पुलिस ने बताया कि इन घड़ियों की कीमत लगभग 6.16 करोड़ है। पुलिस ने दक्षिण मुंबई के मुसाफिरखाना,फातिमा मंजिल बिल्डिंग में स्थित ए.टी मार्केट में स्थित कुछ दुकानों से राडो,टिसोट, ओमेगा,ऑडेमर्स पिगुएट,ह्यूग बॉस जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों की 1537 घड़ियों को जप्त किया। पुलिस के बताया की यह घड़ियां नकली हैं और असली ब्रांडेड बताकर बेची जा रही थी। इन जप्त की गई घड़ियों की कीमत कुल करीब 6 करोड़ है।
जब्त की गई सभी घड़िया बड़े ब्रांड की
पुलिस ने बताया छापेमारी के दौरान सभी जब्त की गई घड़िया नामी ब्रांड की है। जैसे राडो,टिसोट, ओमेगा,ऑडेमर्स पिगुएट,ह्यूग बॉस ब्रांड की नकली घड़िया लोगों को बेची जा रही है। और ब्रांड की कीमत वसूलते हैं।
पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया
पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। घेवाराम अन्नाराम चौधरी, भावेश कुमार औखाजी प्रजापति, गणेश नारायण भारती, और मोहम्मद शोएब अब्दुल गनी कुरेशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध, पढ़ें, मतगणना की ए टू जेड जानकारी
छापेमारी के दौरान नकली घड़िया जब्त
मुंबई पुलिस ने मुंबई के मुसाफिरखाना,फातिमा मंजिल बिल्डिंग में स्थित ए.टी मार्केट की 900 दुकानों पर छापेमारी की। मौके से कई नामी ब्रांड की नकली घड़ियां जब्त की। पुलिस दुकान मालिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में लिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।